
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो डीपफेक है।
Owaisi Video Fact Check : सोशल मीडिया पर इन दिनों एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें भगवान हनुमान की आरती करते हुए दिखाया गया है। यह वीडियो कई यूजर्स बिना जांच-पड़ताल के शेयर कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि ओवैसी ने हनुमान की पूजा की है। इस दावे ने सोशल मीडिया पर बहस भी छेड़ दी है।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जी पवन पुत्र हनुमान जी की आरती करते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि कैसे भाईजान हनुमान जी की पूजा अर्चना और आरती कर रहे है। pic.twitter.com/iw9sQJmYD6 — Gau Bharat Bharati (@BharatiGau) December 4, 2025
फैक्ट-चेक के लिए सबसे पहले हमने इस वीडियो के की-फ्रेम निकालकर उन्हें गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। सर्च में इस वीडियो से जुड़ी कोई विश्वसनीय रिपोर्ट या जानकारी नहीं मिली। इसके बाद कीवर्ड्स सर्च किए गए, लेकिन कहीं भी ऐसा कोई सबूत या मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस वायरल दावे को सही साबित करे।
AI वीडियो डिटेक्टर टूल के रिजल्ट का स्क्रीनशॉट।
पड़ताल के अगले चरण में हमने वीडियो को AI डिटेक्ट टूल पर वीडियो को चेक किया। साइट इंजन पर जांच में पाया गया कि यह 99% AI जनरेटेड वीडियो है। यानी यह साफ है कि असदुद्दीन ओवैसी का आरती वाला वीडियो असली नहीं है, बल्कि AI से बनाया गया एक फर्जी वीडियो है।
ये खबर भी पढ़ें : FACT CHECK – BSF IG का वायरल वीडियो निकला डीपफेक, अशोक यादव ने नहीं दिया सरकार पर कोई बयान






