जुबिन गर्ग के आखिरी दर्शन पर पहुंचे लाखों फैंस
Zubeen Garg Last Rites: 19 सितंबर को जुबिन गर्ग की मौत की खबर ने उनके चाहने वालों को सदमे में डाल दिया था, उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे की वजह से हुई। वह तब सिंगापुर में थे उनका पार्थिव शरीर भारत लाया जा चुका है। अब उनके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू हो गई है। रविवार को उनके शरीर को कर सरसजाई स्टेडियम में आखिरी दर्शन के लिए रखा गया। उनका आखिरी दर्शन पाने के लिए लाखों की संख्या में उनके फैंस इकट्ठा हुए थे, लेकिन उससे पहले जब उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी एयरपोर्ट पर पहुंचा था, तब उनकी पत्नी का फूट-फूट कर रोते हुए वीडियो वायरल हुआ।
जुबिन गर्ग की मौत के बाद असम में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है और अब उनके अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू की जा रही है। वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि जुबिन गर्ग के पार्थिव शरीर को देखकर उनकी पत्नी खुद को रोक नहीं पाई और फूट-फूट कर रोते हुए नजर आ रही हैं। वहां बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद हैं।
जुबिन का पार्थिव शरीर गुवाहाटी एयरपोर्ट लाया गया था और उसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सरसजाई स्टेडियम के लिए रवाना किया गया, जहां बड़ी संख्या में उनके चाहने वालों ने पहुंचकर उनके पार्थिव शरीर का आखरी दर्शन किया।
At Guwahati Airport, Zubeen Garg’s wife, Garima Saikia Garg, paid her final tribute.
Millions of people wait along the highway. Such a heroic farewell is rare in the world.#Zubeen_Garg pic.twitter.com/4qZlEFl9jb
— Nandan Pratim Sharma Bordoloi (@NANDANPRATIM) September 21, 2025
;
ये भी पढ़ें- 30 साल पुरानी दोस्ती और एक बात, बॉबी देओल ने बताया शाहरुख खान क्यों हैं बड़े स्टार
जुबिन गर्ग ने मरने से पहले ही अपनी आखिरी ख्वाहिश जाहिर की थी, उन्होंने एक लाइव कंसर्ट के दौरान बताया था कि जब वह इस दुनिया में ना रहें तो उनके फैंस उनका गाना, मियाबिनी रातिर बुकुट’ गाएं, उनकी मौत के बाद पूरा असम वही गीत गुनगुना रहा है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि उनकी आखिरी इच्छा उनके चाहने वाले पूरी कर रहे हैं।
19 सितंबर को जुबिन गर्ग के मौत की खबर सामने आई, बताया गया कि वह स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे में मारे गए हैं। उनकी पत्नी ने भी एक अखबार से की गई बातचीत में बताया कि जुबिन और उनकी टीम के सभी लोग सिंगापुर याट पर थे, सभी ने सेफ्टी लाइव जैकेट पहन रखी थी, सभी तैर कर याट पर पहुंच गए, लेकिन जुबिन को तैरने के दौरान सीजर अटैक आया और उसकी वजह से उनकी मौत हो गई।