
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अब होगा रोमांटिक ड्रामा! झगड़ा भूल डेट पर जाएंगे अरमान-अभिरा
YRKKH Spoiler: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के दर्शकों को इन दिनों जबरदस्त पारिवारिक ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहाँ अभिरा और अरमान के बीच विद्या की चालबाज़ी के कारण दूरियाँ आ गई हैं। बीते एपिसोड में विद्या ने अपनी सास कावेरी पोद्दार और बहू अभिरा को अलग करने की कोशिश की थी, लेकिन अब कहानी में एक नया और रोमांटिक मोड़ आने वाला है।
आने वाले एपिसोड में, अरमान और अभिरा अपने सारे झगड़ों और गलतफहमियों को भुलाकर एक-दूसरे के साथ रोमांटिक डेट पर जाएंगे और प्यार भरे पल बिताएंगे।
सीरियल में अब अरमान और अभिरा को एक दूसरे के साथ रोमांटिक डेट पर जाते हुए दिखाया जाएगा। सेट से सामने आईं कुछ तस्वीरों में दोनों एक साथ बहुत खूबसूरत लग रहे हैं:
कपल गोल्स: अभिरा ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस में तैयार होगी, जबकि अरमान अपनी क्यूट व्हाइट आउटफिट के साथ ट्विनिंग करते हुए नजर आएंगे।
आँखों में रोमांस: इस मौके पर अरमान और अभिरा एक-दूसरे की आँखों में खोए हुए दिखाई देंगे और रोमांटिक डांस करते हुए एक-दूसरे को प्यार से निहारेंगे।
टेंशन से दूरी: दोनों इस दौरान परिवार की सारी टेंशन को साइड में रखने का फैसला करेंगे और सिर्फ एक-दूसरे के साथ वक्त बिताएंगे, अपने प्यार को सेलिब्रेट करेंगे।
ये भी पढ़ें- Birthday Special: ड्रम्स शिवमणि कौन हैं? एआर रहमान भी हैं उनके ड्रम के दीवाने
कहानी में ट्विस्ट तब आएगा, जब अरमान और अभिरा के बीच गलतफहमी पैदा करने के लिए विद्या को पछतावा होगा। अपनी गलती को मानते हुए, विद्या अब किसी भी तरह अभिरा और अरमान को एक करने की कोशिश करेगी। इस मामले में उसे अपनी सास कावेरी पोद्दार का भी साथ मिलेगा।
लेकिन इसी बीच, अरमान और अभिरा एक साथ आकर अपनी माँ (विद्या) और दादी (कावेरी) को मिलाने के लिए एक नया प्लान बनाएँगे। दोनों यह फैसला करेंगे कि वे जानबूझकर आपस में खूब लड़ेंगे ताकि विद्या और कावेरी पोद्दार दोनों को मिलाने के लिए फिर से एकजुट हो जाएँ।






