'ये है मोहब्बतें' फेम शिरीन मिर्जा बनीं मां
मुंबई: टेलीविजन इंडस्ट्री से एक बेहद खुशखबरी सामने आई है। ‘ये है मोहब्बतें’ में सिम्मी भल्ला का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली अभिनेत्री शिरीन मिर्जा मां बन गई हैं। उन्होंने अपने पति हसन सरताज के साथ अपने पहले बेटे का स्वागत किया है। इस खुशखबरी के बाद से टीवी जगत से उन्हें ढेरों बधाइयां मिल रही हैं।
शिरीन मिर्जा और हसन सरताज ने इस विशेष पल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया। कपल ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया, जिसमें ग्राफिक्स के माध्यम से एक नन्हे बच्चे की मौजूदगी दर्शाई गई थी। इस वीडियो के साथ उन्होंने लिखा कि यह एक बेटा है। अल्लाह का शुक्र है। हम इस आशीर्वाद के लिए बेहद आभारी हैं। अल्लाह की रहमत से हमें नया प्यार मिला है। कृपया हमें अपनी दुआओं में याद रखें, क्योंकि हम अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर रहे हैं।
पोस्ट सामने आते ही फैंस और टीवी इंडस्ट्री के सितारों से बधाइयों का तांता लग गया। अभिनेत्री रश्मि देसाई, दिव्यांका त्रिपाठी और अन्य कई सितारों ने कमेंट कर नवदंपती को बधाई दी। सोशल मीडिया पर फैंस भी अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं और नन्हे मेहमान के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। शिरीन की बात करें तो उन्होंने टेलीविजन पर एक लंबा और सफल सफर तय किया है। ‘ये है मोहब्बतें’ में उनकी भूमिका को काफी पसंद किया गया था।
शिरीन मिर्जा ने ‘ये है चाहतें’ में नित्या बाजवा, ‘बहुत प्यार करते हैं’, ‘ढाई किलो प्रेम’, ‘गुटुर गु’ और ‘अनहोनियों का अंधेरा’ जैसे शोज में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। चार साल के वैवाहिक जीवन के बाद यह नई शुरुआत शिरीन और हसन के लिए बेहद खास है। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि अभिनेत्री जल्द ही फिर से स्क्रीन पर लौटेंगी, लेकिन फिलहाल वह अपने मातृत्व के इस खूबसूरत सफर का आनंद ले रही हैं।