अरविंद त्रिवेदी ने हेमा मालिनी को 20 थप्पड़ मारा था
मुंबई: नीतेश तिवारी इस समय अपनी आने वाली फिल्म रामायण पर काम कर रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की आधी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं। हालांकि, टीवी पर सालों पहले रामानंद सागर की ‘रामायण’ धूम मचा चुकी है। इस रामायण में अरुण गोविल भगवान राम बने, तो माता सीता के रूप में दीपिका चिखलिया नजर आईं। रामायण रावण के किरदार में अरविंद त्रिवेदी ने जान फूंक देने वाली एक्टिंग की थी, जिस वजह से उन्हें आज भी इस इंडस्ट्री में याद किया जाता है।
अरविंद त्रिवेदी ने और भी कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने एक बार हेमा मालिनी को लगातार 20 थप्पड़ मारे थे जिससे पूरा सेट शांत पड़ गया था। हेमा मालिनी 70 के दशक में फिल्म ‘हम तेरे आशिक में’ नजर आई थीं। इस फिल्म में हेमा मालिनी के साथ जितेंद्र दिखे थे, लेकिन एक छोटा सा रोल अरविंद अरविंद त्रिवेदी ने भी निभाया था।
ये भी पढ़ें- वरुण धवन की बेटी का क्या है नाम
‘हम तेरे आशिक में’ में हेमा मालिनी और अरविंद त्रिवेदी एक छोटा सा सीन था, जिसे फिल्माने से पहले अरविंद त्रिवेदी ने काफी ज्यादा डर लग रहा था। फिल्म के एक सीन में अरविंद को हेमा मालिनी को एक थप्पड़ मारा था, लेकिन वह ऐसा कर ही नहीं पा रहे थे। 70 के दशक में हेमा मालिनी बॉलीवुड की सुपरहिट एक्ट्रेस बन चुकी थी, ऐसे में अरविंद उन्हें थप्पड़ मारने से कतरा रहे थे। इसी वजह से वह इस सीन को ठीक से कर नहीं पा रहे थे
अरविंद इस सीन को पूरा करने के लिए लगभग 20 टेक किए थे। यानी इस सीन को शानदार तरीके से करने के लिए उन्होंने हेमा मालिनी को 20 बार थप्पड़ मारा था और एक्टर्स ने चुपचाप थप्पड़ खा भी लिए था। इस बात का खुलासा सालों बाद रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने इस किस्से का जिक्र करते हुए बताया था कि मेरे अरविंद को गुजराती स्टेट से लिया गया था। वह एक शानदार एक्टर थे, लेकिन वह अपने भाई के साथ ही रहना पसंद करते थे।
प्रेम सागर ने आगे बताया था कि अभिनेता ने फिल्म हम तेरे आशिक में हेमा मालिनी के साथ काम किया था। इस फिल्म में उनका हेमा मालिनी के साथ एक सीन था, जिन पर इन्हें एक्टर्स को थप्पड़ मारा था उन्हें उन्होंने इसके करने के लिए 20 टेक किए थे। बाद में एक्ट्रेस को मैंने उनसे कहा कि उन्हें यह भूल जाना चाहिए कि वह एक बहुत बड़ी स्टार है और सीन पूरा करना चाहिए फिर उन्होंने इस सीन को पूरा किया।
ये भी पढ़ें- भूल भुलैया 3 का ‘हुक्कुश फुक्कुश’ गाना हुआ रिलीज