वरुण धवन की बेटी के नाम का खुलासा
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल के लिए इस साल की दिवाली काफी खास है। वरुण धवन और नताशा दलाल के घर में जून में नन्ही परी का आगमन हुआ था। इस साल कपल अपनी बेटी के साथ पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगे। इतना ही नहीं वरुण के फैंस उनकी बेटी की पहली लुक देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। फैंस को उम्मीद हैं कि इस दिवाली उन्हें वरुण धवन के बेटी का फेस रिवील होगा।
वरुण धवन से फैंस ये भी पूछ रहे हैं कि उनकी बेटी का नाम क्या रखा हैं। हाल ही में वरुण धवन केबीसी के मंच पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राजकुमारी के नाम से पर्दा हटा दिया। वरुण धवन हाल ही में केबीसी के मंच पर देखा गया। वे अपनी बिटिया के बारे में बात करते दिखे और अनिताभ बच्चन से पैरेंटिंग टिप्स मांगे। वरुण धवन अपनी आगामी सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ के प्रचार के सिलसिले में पहुंचे।
ये भी पढ़ें- ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज होने से पहले कार्तिक आर्यन ने खोल दिया बड़ा राज
‘सिटाडेल: हनी बनी’ के प्रचार के दौरान वरुण धवन ने बताया कि बेटी का नाम लारा रखा है। वरुण ने कहा कि हमने उसका नाम लारा रखा है। मैं अभी भी उससे कनेक्ट होना सीख रहा हूं। इस एपिसोड का प्रचारण 30 अक्टूबर रात हुआ। केबीसी पर अमिताभ बच्चन ने वरुण को उनके घर बिटिया के आगमन पर बधाई दी और कहा कि ये दिवाली उनके लिए बहुत खास होगी, क्योंकि देवी लक्ष्मी उनके घर आई हैं।
अमिताभ बच्चन ने पूछा कि क्या आपने उनके लिए कोई नाम सोचा है? इस पर वरुण ने बेटी का नाम बता दिया। एक्टर ने कहा कि अभी मैं उससे कनेक्ट होना सीख रहा हूं। जैसा कि आपने कहा कि जब कोई बच्चा घर आता है तो सब कुछ बदल जाता है। एक्टर ने बिग बी से पूछा कि पिता बनने पर उनकी भावनाएं कैसी थीं। इस सवाल पर अमिताभ बच्चन भावुक हो गए।
अमिताभ बच्चन ने कहा कि बहुत बढ़िया रहा। वरुण ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि क्या आपको भरपूर नींद मिली या बच्चों ने आपको जगाए रखा। इस पर बिग बी ने कहा कि ओह, हम नींद तो ले लेते थे, मगर एक चिंता लगी रहती थी क्या सब कुछ ठीक है। उस समय एक नया गैजेट आया था, जिसे हम बिस्तर के पास रखते थे और अगर बच्चा थोड़ी सी भी आवाज करता तो यह हमें अलर्ट कर देता था। वह गैजेट बहुत काम आया।
ये भी पढ़ें- सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन फर्नांडिस को बताया उनके रामायण की सीता