
क्या सलमान-अक्षय में चल रही अनबन(फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई:बीते दिन यानी 19 जनवरी को बिग बॉस 18 का धमाकेदार ग्रैंड फिनाले हुआ। जिसमें करणवीर मेहरा ने विवियन को कड़ी टक्कर देकर बिग बॉस 18 की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। जहां इस सीजन को करणवीर मेहरा ने जीता है, तो वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहे हैं। वहीं बिग बॉस 18 के इस ग्रैंड फिनाले में सलमान खान के साथ मंच पर आमिर खान, वीर पहाड़िया जैसे कई हस्तियां मौजूद रहे।
हालांकि, मौके पर अक्षय कुमार भी पहुंच गए थे, लेकिन एक्टर बगैर शूट किए बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले के सेट से वापस चले गए थे। ऐसे आइए जानते हैं कि ऐसी क्या वजह जो अक्षय कुमार सलमान खान का शो छोड़कर चले गए थे। दरअसल, अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया अपने समय पर रविवार को अपनी फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन करने के लिए बिग बॉस 18 ग्रैंड फिनाले के सेट पर पहुंचे थे। लेकिन ज्यादा देर तक इंतजार करने की वजह से अक्षय वीर को अकेला छोड़कर चले गए थे।
सलमान खान ने बताई वजह
वहीं सलमान ने खुद बिग बॉस 18 के मंच पर इस बात का जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि वीर यहां पर अपनी फिल्म स्काई फोर्स का प्रमोशन करने आए हैं, जो 24 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में मेरे दोस्त अक्षय कुमार भी हैं, वो भी हमारे साथ यहां होते, लेकिन मैं थोड़ा लेट हो गया और वह अपनी कमिटमेंट के एक दम पक्के हैं, जिसकी वजह से वह किसी और फंक्शन के लिए चले गए। इस तरह से सलमान खान ने अक्षय कुमार के बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में शामिल न होने की वजह बताई।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अगली बार जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे अक्षय
लेकिन ये भी बताया जा रहा है कि उनको जॉली एलएलबी 3 के सेट पर पहुंचना था। इसलिए वह बिग बॉस 18 की शूटिंग को छोड़कर वहां से निकल गए थे। इस फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार अरशद वारसी के साथ नजर आने वाले हैं और लगभग इस फिल्म की शूटिंग का आधा हाफ पूरा हो चुका है और संभावना है कि इस साल के बीच में ही यानी जून या जुलाई तक जॉली एलएलबी 3 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है।






