वॉर 2 में ऋतिक-कियारा की जोड़ी ने लूटा फैंस का दिल
War 2 New Song Released: बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन और खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की जोड़ी फिल्म वॉर 2 में पहली बार साथ नजर आने वाली है और अब फिल्म का नया रोमांटिक गाना ‘आवां जावां’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। गाने में दोनों स्टार्स की शानदार केमिस्ट्री देख फैंस दीवाने हो गए हैं और इसे मास्टरपीस कहा जा रहा है।
‘आवां जावां’ गाने की खास बात यह है कि इसे कियारा आडवाणी के 33वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया, जो इसे और भी खास बना देता है। संगीतकार प्रीतम द्वारा तैयार किए गए इस गाने को अमिताभ भट्टाचार्या ने लिखा है। इस गाने को मशहूर गायक अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है। इससे पहले फिल्म का पहला गाना भी अरिजीत सिंह ने गाया था, जिसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, और अब आवां जावां को भी उसी तरह का प्यार मिल रहा है।
गाने की रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर आवां जावां और वॉर 2 ट्रेंड करने लगा। एक यूजर ने लिखा कि अरिजीत सिंह की आवाज और ऋतिक की स्क्रीन प्रेजेंस यह तो जादू है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि घुंघरू के बाद एक और चार्टबस्टर। फैंस ने कियारा की अदाओं और ऋतिक की डांसिंग स्टाइल की भी जमकर तारीफ की है।
वॉर 2 को लेकर दर्शकों की उम्मीदें बहुत ऊंची हैं। इसका ट्रेलर महज 6 दिन में ही 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जिससे इसके प्रति उत्साह का अंदाजा लगाया जा सकता है। फिल्म में ऋतिक और कियारा के अलावा जूनियर एनटीआर, शब्बीर अहलूवालिया, और आशुतोष राणा जैसे दमदार कलाकार भी नजर आएंगे। निर्देशन की बागडोर अयान मुखर्जी ने संभाली है, जो इससे पहले ब्रह्मास्त्र जैसी सफल फिल्म बना चुके हैं।
ये भी पढ़ें- सलमान खान की सलाह पर कियारा आडवाणी ने बदला नाम, स्कूल टीचर से बनीं बॉलीवुड स्टार
फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं। फिल्म वॉर 2 14 अगस्त 2025, यानी स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले रिलीज होगी। इससे यह साफ है कि देशभक्ति के जज्बे और एक्शन-रोमांस के मिश्रण से यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने वाली है। वॉर 2 में जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में है।