विवेक ओबरॉय (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: साल 2002 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म कंपनी से बॉलीवुड में कदम रखने वाले विवेक ओबरॉय ने शुरुआती दिनों में इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बना ली थी। साथिया, युवा, मस्ती, किस्ना, ओमकारा और शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी शानदार फिल्मों में अभिनय करने वाले विवेक को भले ही स्टारडम उम्मीद के मुताबिक न मिला हो, लेकिन उन्होंने कभी रुकना नहीं सीखा।
एक दौर ऐसा भी आया जब विवेक ने एक्टिंग से अलग हटकर बिजनेस की दुनिया में कदम रखने का फैसला किया और वहां भी अपने विजन और सोच से एक नई पहचान बना ली। हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने ने चौंकाने वाला खुलासा किया और बताया कि उन्होंने महज एक साल में 12 कंपनियों के लिए 8500 करोड़ रुपये का फंड जुटाया।
विवेक ओबरॉय ने अपनाया मारवाड़ी दिमाग
विवेक ओबरॉय ने बताया कि बिजनेस माइंड उन्हें अपने पिता से विरासत में मिला है। उनके पिता एक सफल इन्वेस्टर रहे हैं और उन्होंने पैसे से पैसा बनाना बचपन में ही सीख लिया था। फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय तक काम करने के बाद विवेक को यह अहसास हुआ कि वो एक ही जगह पर ठहरे हुए हैं और उन्हें कुछ नया करना चाहिए।
विवेक कहते हैं, “मुझे एक्टिंग का अनुभव अच्छा रहा, लेकिन मैं इससे पूरी तरह संतुष्ट नहीं था। मुझे समझ आया कि असली बदलाव लाना है तो खुद एक मंच बनना पड़ेगा और दूसरों को आगे बढ़ने का मौका देना होगा। इंडस्ट्री में ये चीज़ गायब थी।”
ये भी पढ़ें- बिग बॉस में जाने को लेकर अपूर्वा मखीजा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- पैसे होंगे तो…
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने इंडस्ट्री में हाथ-पांव मारने के बजाय एक नया रास्ता अपनाने का फैसला किया। “पिछले साल हमने 1 बिलियन डॉलर यानी करीब 8500 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई। मेरे लिए यह सिर्फ पैसा नहीं है, यह एक विजन है जहां सिलिकॉन वैली की सोच और भारतीय (मारवाड़ी) माइंडसेट को मिलाकर कुछ बड़ा किया जा सकता है।”
इस फिल्म में जल्द दिखेंगे एक्टर
अब विवेक ओबरॉय जल्द ही नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म रामायण में नजर आएंगे, जिसमें वह विद्युतजिह्वा का किरदार निभा रहे हैं, जो शूर्पणखा का पति है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विवेक इस समय करीब 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।