विवेक अग्निहोत्री ने किया खुलासा, बॉलीवुड में किसी की औकात नहीं जो रणबीर को बॉयकॉट करे
Vivek Agnihotri On Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा प्रदर्शन किया, फिल्म ने अच्छी खासी कमाई की, लेकिन इस फिल्म को क्रूर फिल्म बताया गया, जिसको लेकर फिल्म मेकर और लेखक की खूब आलोचना हुई। संदीप रेड्डी वांगा ने बीते दिनों हैरानी जताई थी कि हर कोई एनिमल फिल्म के लिए लेखक और डायरेक्टर को ही भला बुरा कह रहा है, लेकिन रणबीर के बारे में कोई कुछ नहीं बोलता, लोग उनकी तारीफ करते हैं। इस पर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा है कि इंडस्ट्री में किसी के पास दम नहीं है कि वह रणबीर को कुछ बोल सके, पीठ पीछे सभी प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स उनकी बुराई करते हैं, लेकिन उन्हें बॉयकॉट करने की हिम्मत किसी में नहीं है।
फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री खुलकर अपनी बात कहने के लिए पहचाने जाते हैं। डिजिटल कमेंट्री के साथ बातचीत में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि रणबीर कपूर बॉलीवुड में बहुत पावरफुल हैं और पूरी इंडस्ट्री में किसी के पास यह दम नहीं है कि वह उन्हें बॉयकॉट कर दे। विवेक ने कहा औकात ही नहीं है इनकी। मैं ओपन चैलेंज करता हूं, बॉलीवुड का एक भी डायरेक्टर या प्रोड्यूसर लाकर दिखा दीजिए जिसने स्टार्स की बुराई ना की हो। क्या पब्लिक में यह सब बोलने की हिम्मत है नहीं है? तो भुगतो फिर, दो 150 करोड़ घटिया काम के। सड़ी एक्टिंग के। उन्होंने आगे ये भी कहा कि इसीलिए मैंने बॉलीवुड को छोड़ दिया है। विवेक ने कहा कि वह स्टार के साथ काम करते हैं पर दिक्कत उनसे है जो स्टार नहीं है और स्टार का रुतबा रखते हैं।
ये भी पढ़ें- अजय देवगन ने बेटे के साथ फिल्म में किया काम, बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड की है मूवी
विवेक रंजन अग्निहोत्री ने आगे कहा कि उन्हें रणबीर कपूर से कोई जलन नहीं है, लेकिन वह इंडस्ट्री के इस कड़वे सच को सभी के सामने लाना चाहते हैं। उनका यह कहना है कि बॉलीवुड के प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स अगर स्टार्स की बढ़ी हुई फीस और उनके नखरों से परेशान है तो उन्हें उनकी पीठ पीछे बुराई करने से बेहतर है कि उनके सामने यह बात कहने की हिम्मत जुटानी चाहिए। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि विवेक अग्निहोत्री ने एक बार फिर तीखी बयानबाजी की है अब देखना यह होगा रणबीर कपूर की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है।