शाहरुख खान के नक्शेकदम पर अजय देवगन, बेटे के साथ इस फिल्म में किया काम
Ajay Devgn Yug Devgan: अजय देवगन के बेटे युग देवगन ने फिल्मी दुनिया में कदम रख लिया है। जल्द ही पिता अजय देवगन के साथ वह काम करते हुए नजर आएंगे और फिल्म भी इसी महीने में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म बॉलीवुड नहीं बल्कि हॉलीवुड का बड़ा प्रोजेक्ट है। इस फिल्म में जैकी चैन अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म 30 मई को दुनिया भर में रिलीज होगी। चलिए जानते हैं इस फिल्म से जुड़ी क्या जानकारी निकल कर बाहर आई है।
जैकी चैन की फिल्म कराटे किड लीजेंड्स 30 मई को रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए अजय देवगन ने जैकी चैन के किरदार को अपनी आवाज दी है। भारत के सिनेमाघरों में 30 मई को यह फिल्म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होने वाली है। हिंदी भाषा में अजय देवगन और युग देवगन की आवाज को लिया गया है। अजय देवगन ने मिस्टर हान के किरदार को अपनी आवाज दी है। तो वहीं युग देवगन ने ली फोंग नाम के किरदार को अपनी आवाज दी है।
ये भी पढ़ें- 3 बार होते-होते रह गई शादी, बिन ब्याहे ही दो बेटियों को पाल रही हैं सुष्मिता सेन
सोनी पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जारी की है। फोटो में अजय देवगन युग देवगन एक साथ नजर आ रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, मास्टर के पास नई आवाज है, तो क्या स्टूडेंट के पास है? अजय देवगन और युग देवगन जैकी चैन की एपिक जर्नी कराटे किड लीजेंड्स में धूम मचाने को तैयार हैं। फिल्म को लेकर मेकर्स ने हिंट दिया है कि इसका हिंदी ट्रेलर भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा। फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों में 30 मई को रिलीज होने वाली है। इससे पहले शाहरुख खान भी अपने बेटों के साथ ‘मुफासा: द लायन किंग’ नाम की फिल्म में अपनी आवाज दे चुके हैं। कहा जा सकता है कि किंग खान की ही तर्ज पर अजय देवगन ने भी अपने बेटे के साथ फिल्म में काम किया है।