क्रिकेट टीम के मालिक बने सलमान खान, एक्टर ने खरीदी ISPL की दिल्ली की टीम
सलमान खान भी क्रिकेट टीम के मालिक बन गए हैं, वह आईपीएल नहीं बल्कि आईएसपीएल (इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग) के नई दिल्ली टीम के मालिक बने हैं। सलमान खान ने यह घोषणा आईएसपीएल के तीसरे सीजन के शुरू होने से पहले की है। आईएसपीएल के फैंस के बीच इस बात को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सलमान खान ने खुद आईएसपीएल की नई दिल्ली की फ्रेंचाइजी खरीदने की अनाउंसमेंट की।
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने नई दिल्ली के फ्रेंचाइजी को खरीदने की घोषणा की है। वीडियो में उन्होंने सवाल भी पूछा है स्वागत नहीं करोगे दिल्ली के ओनर का? वहीं दूसरी तरफ इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है। सड़क से स्टेडियम तक क्रिकेट की जर्नी शुरू करने के लिए एक्साइटेड हूं। सलमान खान के इस पहल की तारीफ सोशल मीडिया पर लोग करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है उनके पास इतना पैसा है कि वह आईपीएल की टीम खरीद कर पैसा कमा सकते थे, लेकिन उन्होंने आईएसपीएल की टीम को खरीदा जिससे ये साबित होता है कि वह पैसा कमाना नहीं बल्कि खेल को बढ़ाना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान की स्वदेश का गाना सुनते हुए अंतरिक्ष जा रहे हैं शुभांशु शुक्ला
क्रिकेट टीम को खरीदने के बाद सलमान खान ने अपनी खुशी जाहिर की है और बताया है कि क्रिकेट भारत की गलियों की धड़कन है, सिर्फ सलमान खान ही नहीं हैं जो आईएसपीएल की टीम के मालिक बने हैं। आईएसपीएल की टीमों में बॉलीवुड के और भी कई सितारों ने मालिकाना हक हासिल कर रखा है। बैंगलोर स्ट्राइकर्स का मालिकाना हक ऋतिक रोशन के पास है, तो वहीं रामचरण फाल्कन राइजर्स हैदराबाद नाम की टीम के मालिक हैं। अमिताभ बच्चन माझी मुंबई टीम के मालिक हैं। अक्षय कुमार श्रीनगर के वीर टीम के मालिक हैं। तो वहीं सैफ अली खान और करीना कपूर टाइगर्स ऑफ कोलकाता टीम के मालिक है। अब इस कड़ी में सलमान खान का नाम भी जुड़ चुका है।