
विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर (सोर्स : सोशल मीडिया)
Vishal Bhardwaj Shahid Kapoor Relationship: बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज और अभिनेता शाहिद कपूर अब एक बार फिर अपनी नई फिल्म ‘ओ रोमियो’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। इसी ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान विशाल भारद्वाज ने शाहिद कपूर के साथ अनबन की सालों पुरानी अफवाहों पर खुलकर बात की।
कई वर्षों से यह चर्चा होती रही है कि विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर के बीच क्रिएटिव मतभेद रहते हैं और दोनों के रिश्ते तनावपूर्ण हैं। अब इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए विशाल ने बेहद बेबाक अंदाज में अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अक्सर उनके डायरेक्टर दोस्त मजाक में कहते हैं कि शाहिद कपूर के साथ चार फिल्में करने के लिए उन्हें एक और नेशनल अवॉर्ड मिल जाना चाहिए।
विशाल भारद्वाज ने हंसते हुए कहा कि मुझे यह कहते हुए थोड़ी झिझक हो रही है, लेकिन मैं यह कहानी इसलिए बता रहा हूं क्योंकि यह सच है। मुझे अब तक 9 नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं। मेरे दोस्त कहते हैं कि मुझे दसवां इसलिए मिलना चाहिए क्योंकि मैंने शाहिद कपूर के साथ चार फिल्में की हैं। लेकिन लोग यह भूल जाते हैं कि मेरे साथ काम करना खुद कितना मुश्किल है।
उन्होंने आगे कहा कि शाहिद ही ऐसे अभिनेता हैं जो उनके स्वभाव और एग्रेसिव वर्किंग स्टाइल को अच्छे से समझते हैं। विशाल ने मजाकिया लहजे में कहा कि मैं कितना मुश्किल आदमी हूं, यह शाहिद जानता है। वह मेरे एग्रेसन को समझता है और उसी के साथ काम करता है। सच कहूं तो शाहिद को मेरे साथ चार फिल्में करने के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहिए।
ये भी पढ़ें- नेटवर्थ के मामले में पीछे रह गए सनी देओल, बॉर्डर 2 के इस कास्ट ने मारी बाजी
अनबन की अफवाहों पर बात करते हुए विशाल ने यह भी साफ किया कि क्रिएटिव प्रोसेस के दौरान असहमति होना बिल्कुल सामान्य बात है। उन्होंने माना कि फिल्मों को लेकर उनके और शाहिद के बीच कई बार बहस होती है, लेकिन मीडिया ने इन बातों को जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया। ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहिद कपूर के साथ तृप्ति डिमरी, अविनाश तिवारी, तमन्ना भाटिया और फरीदा जलाल जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।






