विराट और अनुष्का के लिए शेफ ने बनाई थी अनोखी नॉनवेज डिश जो थी पूरी तरह से वेज
Virat Anushka: सेलिब्रिटी शेफ हर्ष दीक्षित ने बड़ा खुलासा किया और बताया कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की एनिवर्सरी के वक्त वह एक मुश्किल में फंस गए थे, उन्हें विराट और अनुष्का के लिए एक वियतनामी डिश बनानी थी, जिसमें सांप, बीफ और चिकन पड़ता है। लेकिन चैलेंज यह था कि विराट-अनुष्का वीगन डाइट फॉलो करते हैं, ऐसे में हर्ष को उनके लिए यह डिश पूरी तरह से वेज इनग्रेडिएंट इस्तेमाल करते हुए बनानी थी।
हर्ष ने बताया कि उनके सामने चुनौती यह भी थी की डिश का जायका और उसकी डाइट में कोई बदलाव न हो, तो इसके लिए उन्होंने एक ट्रिक निकाली, ताकि टेस्ट और डाइट दोनों बनी रहे और डिश भी वेजिटेरियन हो जाए।
ये भी पढ़ें- हैरेसमेंट की हद पार कर रहे पैपराजी, ऋतिक के बेटे को दौड़ाने वाला वीडियो देख भड़के लोग
द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बात करते हुए शेफ हर्ष ने बताया कि 2019 में अनुष्का शर्मा और विराट की एनिवर्सरी के मौके पर उन्हें वियतनामी सूप का बनाने को कहा गया था, लेकिन इसमें ट्विस्ट यह है कि यह एक नॉनवेजिटेरियन डिश है, जिसमें सांप का मांस चिकन और बीफ पड़ता है, जबकि अनुष्का और विराट वीगन डाइट फॉलो करते हैं और दोनों शुद्ध शाकाहारी हैं।
बातचीत के दौरान हर्ष ने आगे बताया कि तब उन्हें एक तरकीब सूझी, उन्होंने चिकन और बीफ की जगह राइस से बने नूडल का इस्तेमाल किया, क्योंकि वह ग्लूटेन फ्री होता है। वहीं दूसरी तरफ सांप की जगह उन्होंने स्नेक गार्ड यानी चिचड़ा का इस्तेमाल किया। डिश जब बन कर तैयार हुई तो वह डाइट और टेस्ट दोनों के मामले में वियतनाम डिश के समान थी लेकिन उनके लिए यह एक टास्क की तरह था जिसमें उन्होंने जीत हासिल की।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली वीगन डाइट फॉलो करते हैं। इसका मतलब यह है कि वह शुद्ध शाकाहारी तो हैं ही लेकिन शुद्ध शाकाहारी होने के अलावा भी वह डेरी प्रोडक्ट भी इस्तेमाल नहीं करते, खाने पीने में जो वस्तु हमें जानवरों से प्राप्त होती है, वीगन डाइट में उसे खाने से पूरी तरह से परहेज किया जाता है। दूध, दही, पनीर, घी इत्यादि जानवरों से उत्पादित पदार्थ हैं, जिनका इस्तेमाल वीगन डाइट वाले नहीं करते, इतना ही नहीं वह चमड़े के सामानों से भी बचते हैं, जैसे वह लेदर के शूज,बैग और जैकेट का इस्तेमाल भी नहीं करते।