
द साबरमती रिपोर्ट ओटीटी पर होगी रिलीज (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
मुंबई: विक्रांत मैसी और राशि खन्ना की बेहतरीन फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पीछे साल नवंबर 2024 में थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को दशर्कों की तरफ से काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था और फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कलेक्शन भी किया था। इसी बीच फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जिसने अब तक विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ नहीं देखी है। अब वह ओटीटी पर देख सकते हैं।
दरअसल, हाल ही में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा कि ‘द साबरमती रिपोर्ट’ 10 जनवरी 2025 से आप जी5 पर देख सकते हैं। उन्होंने ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया कि ”देश के सबसे बड़े रहस्य का खुलासा, सच्चाई का खुलासा – केवल ZEE5 पर… 10 जनवरी को #TheSabarmatiReport का प्रीमियर देखें, सिर्फ ZEE5 पर!”
फिल्म की कहानी
‘द साबरमती रिपोर्ट’ की कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। इस फिल्म में समर कुमार यानी विक्रांत मैसी की गहन कहानी बताती है, जो एक भावुक पत्रकार है, जो गुजरात में 2002 के गोधरा ट्रेन अग्निकांड की चौंकाने वाली घटना की तह तक जाता है। जब वह इस गंभीर घटना के पीछे की भयावह सच्चाई को उजागर करता है, जिसमें इतने सारे लोगों की जान चली गई, तो समर एक खतरनाक साजिश का पता लगाता है जिसमें शक्तिशाली व्यक्ति शामिल होते हैं जो अपने रहस्यों की रक्षा के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। इसके बाद मनिका राजपुरोहित के किरदार में रिद्धि डोगरा उसकी जांच को दबा देती है, लेकिन सालों बाद, एक अन्य रिपोर्टर अमृता गिल यानी राशि खन्ना उसकी छिपी हुई रिपोर्ट खोज लेती है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पीएम मोदी ने फिल्म को लेकर की थी तारीफ
हालांकि, द साबरमती रिपोर्ट को कई राज्यों में भाजपा सरकार द्वारा टैक्स-मुक्त घोषित किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के कई नेताओं ने भी कलाकारों के साथ फिल्म संसद भवन में फिल्म देखी थी। साथ ही पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर ‘सच्चाई सामने लाने’ के लिए फिल्म की सराहना भी की थी।
वहीं फिल्म रिलीज के कुछ दिनों बाद, विक्रांत मैसी ने करियर से लंबे ब्रेक का ऐलान कर दिया था और एक पोस्ट शेयर कर कहा था कि कु वक्त के लिए अपने न्यू बॉर्न बेबी और परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं।






