विक्रांत मैसी इंस्टाग्राम फोटो
विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड का कड़वा सच उजागर किया है और बताया है कि इंडस्ट्री के कई लोग आज भी उन्हें नीचा दिखाने का प्रयास करते हैं। विक्रांत मैसी ने ऐसे लोगों के बारे में कहा कि उन लोगों से मुझे प्रेरणा मिलती है, हालांकि विक्रांत मैसी ने इंटरव्यू के दौरान किसी का नाम नहीं लिया, ऐसे में यह पता नहीं चल पाया है कि उनके साथ बुरा बर्ताव आखिर कौन-कौन करता है?
न्यूज एजेंसी आईएएनएस को दिए गए इंटरव्यू में विक्रांत मैसी में बताया कि इंडस्ट्री में कई ऐसे लोग हैं जो एक्टर के तौर पर उन्हें पसंद नहीं करते हैं और उन लोगों की वही बात विक्रांत मैसी को और भी ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है।
ये भी पढ़ें- पहली बार ऐश्वर्या राय संग तलाक की अफवाह पर बोले अभिषेक बच्चन, परिवार प्रभावित…
विक्रांत मैसी से जब यह पूछा गया कि क्या उनके साथ बुरा बर्ताव करने वाले स्टार किड हैं? तब उन्होंने बताया कि स्टार किड्स की बात नहीं है बात उनकी है जो दूसरों को छोटा महसूस करते हैं। आज भी इंडस्ट्री में ऐसे लोग मौजूद हैं, जो न्यू कमर्स को कमतर महसूस करने की कोशिश करते रहते हैं। आगे उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों का होना भी जरूरी है यह आपको प्रेरणा देने का काम करते हैं।
विक्रांत मैसी के काम की अगर बात करें तो उन्होंने हाल ही में गोधरा कांड पर आधारित दा साबरमती फाइल्स नाम की फिल्म में जबरदस्त अभिनय का परिचय दिया था। इसके अलावा वह 12वीं फेल जैसी फिल्म में भी बेहतरीन अभिनय का प्रदर्शन कर चुके हैं। विक्रांत मैसी ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि सिर्फ ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में नीचे दिखाने वाले ही लोग मौजूद हैं, बल्कि वह ऐसे कई लोगों से मिले हैं जिन्होंने उनके साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया और वह नए लोगों के साथ बहुत अच्छी तरीके से पेश आते हैं।