
मुंबई : विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) एक फिल्म (Film) निर्देशक (Director), निर्माता (Producer), पटकथा लेखक (Screenplay Writer) और अभिनेता (Actor) है। अभिनेता आज अपना 53वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे है। उनका जन्म 27 जनवरी 1969 को मुंबई (Mumbai) में हुआ था। 1982 में 14 साल की उम्र में विक्रम भट्ट ने निर्देशक मुकुल आनंद के साथ अपनी पहली फिल्म ‘कानून क्या करेगा’ से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद विक्रम भट्ट ने निर्देशक शेखर कपूर के साथ ढाई साल और बाद में निर्देशक महेश भट्ट के साथ करीब दो साल तक काम किया। उन्होंने ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘जुनून’ सहित कई सफल फिल्मों के सेट पर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया।
महेश भट्ट ने बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘जानम’ से की थी। इस फिल्म के निर्माता मुकेश भट्ट थे। उनकी पहली चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। उनका पहला सफल निर्देशन उद्यम 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘फरेब’ थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया जिसमें ‘जानम’, ‘मदहोश’, ‘गुनहगार’, ‘गुलाम’, ‘कसूर’, ‘राज़’, ‘आवारा पागल दीवाना’, ‘बम्बई का बाबू’, ‘लव गेम्स’, ‘घोस्ट’, ‘हैक्ड’, ‘स्पीड’, ‘बिसात’, ‘मिस्टर एक्स’, ‘जुर्म’, ‘ऐतबार’, ‘इंतेहा’, ‘ऐलान’, ‘द डार्क साइड’, ‘लाइफ में कभी कभी’, ‘1921’, फिल्म शामिल है।
विक्रम भट्ट ने कई फिल्मों में एक अभिनेता की भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने ‘भाग जॉनी’, ‘जिंदाबाद’, ‘खामोशी’, ‘घोस्ट’, ‘1921’ जैसी फिल्मों में अभिनय किया। विक्रम भट्ट द्वारा निर्मित फिल्में जिनमें ‘लंका’, ‘हेट स्टोरी’, ‘हॉरर स्टोरी’, ‘हेट स्टोरी 2’, ‘भाग जॉनी’, ‘हेट स्टोरी 3’, ‘1920’, ‘मुथिराज’, ‘डेंजरस इश्क’ जैसी फिल्में शामिल है। विक्रम भट्ट द्वारा लिखित फिल्में जिसमें दस्तक, ऐतबार, यकीन, हेट स्टोरी, अंकुर अरोरा मर्डर केस, खामोशियां, घोस्ट, 1920 लंदन, बर्दाश्त जैसी फिल्में शामिल है। विक्रम भट्ट की आने वाली फिल्म अनामिका है, इस फिल्म में वह बतौर निर्देशक काम करेंगे।






