Vijay Verma Fatima Gustaakh Ishq Box Office Collection Fails To Perform
Gustaakh Ishq Collection: ‘गुस्ताख इश्क’ का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, दूसरे दिन भी नहीं चली फिल्म
Gustaakh Ishq 2nd Day Collection: विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की ‘गुस्ताख इश्क’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह संघर्ष कर रही है। दो दिन में फिल्म सिर्फ 85 लाख कमा सकी, जबकि बजट 25 करोड़ का है।
Gustaakh Ishq Box Office Collection: विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की फिल्म ‘गुस्ताख इश्क’ ने बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनक शुरुआत की है। 28 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से उम्मीद के मुताबिक रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा। दो दिनों के आंकड़े साफ बता रहे हैं कि फिल्म के लिए मुकाबला बेहद मुश्किल होने वाला है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर सिर्फ 50 लाख रुपये कमाए, जो एक स्टार-कास्ट वाली रोमांटिक ड्रामा फिल्म के लिए काफी कमजोर शुरुआत मानी जा रही है।
फिल्म ने दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे तक सिर्फ 35 लाख की कमाई हुई, जिससे दो दिनों का कुल कलेक्शन 85 लाख रुपये पहुंच सका है। हालांकि सैक्निल्क का यह डेटा अभी फाइनल नहीं है और इसमें बदलाव संभव है, लेकिन शुरुआती रुझान फिल्म के लिए अच्छे संकेत नहीं देते। फिल्म की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ गई हैं क्योंकि साथ ही दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं, ‘तेरे इश्क में’ और ‘जूटोपिया 2’। इन दोनों फिल्मों की वजह से भी ‘गुस्ताख इश्क’ को पर्याप्त स्क्रीन और दर्शक नहीं मिल पा रहे हैं।
बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी है, जबकि इसका ओपनिंग डे वर्ल्डवाइड कलेक्शन सिर्फ 60 लाख रहा। यानी ओवरसीज में महज 10 लाख रुपये की कमाई हुई है। अगर फिल्म ओपनिंग वीकेंड में ही कुछ लाख के आंकड़ों पर अटकती रही, तो इसके लिए 50 करोड़ रुपये के ब्रेक-ईवन पॉइंट तक पहुंचना लगभग असंभव हो जाएगा। ऐसे में फिल्म का हिट तो दूर, अपना बजट निकाल पाना भी बेहद मुश्किल होता दिख रहा है।
दिलचस्प बात यह है कि बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही इस फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं। ‘गुस्ताख इश्क’ की तुलना गुलज़ार की शायरी से की। विजय वर्मा के साथ फिल्म में नसीरुद्दीन शाह और फातिमा सना शेख जैसे दमदार कलाकार भी हैं, लेकिन दमदार परफॉर्मेंस भी फिल्म को दर्शक नहीं दिला पा रही। आने वाले दिनों में फिल्म की किस्मत पूरी तरह वर्ड ऑफ माउथ पर निर्भर करेगी।
Vijay verma fatima gustaakh ishq box office collection fails to perform