विजय देवरकोंडा की 'किंगडम' ने ओपनिंग डे पर मचाया धमाल
Vijay Deverakonda Kingdom 1st day Collection: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंगडम’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। ‘फैमिली स्टार’ जैसी पिछली फ्लॉप फिल्म के बाद विजय ने ‘किंगडम’ के जरिए अपने करियर में जबरदस्त वापसी की है।
गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी इस स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म को तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषाओं में एक साथ रिलीज किया गया है। खास बात यह रही कि फिल्म को दो बड़ी बॉलीवुड फिल्मों ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ की रिलीज से ठीक एक दिन पहले ही सिनेमाघरों में उतारा गया। इस रणनीति का फायदा ‘किंगडम’ को मिला, क्योंकि पहले दिन फिल्म को सीधे बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी टक्कर नहीं मिली।
सैक्निल्क वेबसाइट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर 5:05 बजे तक ही लगभग 6.28 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। ये शुरुआती आंकड़े हैं और अनुमान है कि दिन के अंत तक यह आंकड़ा 17 से 19 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। फिल्म का कुल बजट करीब 130 करोड़ रुपये बताया गया है। ऐसे में इसे हिट साबित होने के लिए लगभग 250 करोड़ रुपये से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करना होगा। हालांकि अच्छी बात यह है कि रिलीज से पहले ही फिल्म के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 50 करोड़ रुपये में खरीद लिए हैं। इससे फिल्म ने अपना बजट का लगभग 38 फीसदी हिस्सा कवर कर लिया है।
ये भी पढ़ें- वॉर 2 का गाना ‘आवां जावां’ रिलीज, ऋतिक-कियारा की जोड़ी ने लूटा फैंस का दिल
फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं। शानदार एक्शन, सस्पेंस और विजुअल्स से भरपूर ‘किंगडम’ को लेकर न सिर्फ फैन्स बल्कि ट्रेड एनालिस्ट्स को भी बड़ी उम्मीदें हैं। यह फिल्म न सिर्फ विजय की पिछली फ्लॉप का असर मिटाएगी, बल्कि उनके करियर को एक नई ऊंचाई पर ले जा सकती है। अगर इसी रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ती है, तो आने वाले दिनों में ‘किंगडम’ कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है। फिल्म को गौतम तिन्ननुरी ने डायरेक्ट किया है। विजय देवरकोंडा की इस टॉलीवुड फिल्म में भाग्यश्री बोरसे और सत्यदेव जैसे एक्टर्स हैं। तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज हुई है।