मुंबई: विजय देवराकोंडा एक बिल्डिंग से बाहर निकलते समय सीढ़ियों पर से गिर गए। दरअसल एक्टर के फैंस उनसे मिलने के लिए बाहर इंतजार कर रहे थे। सब विजय देवरकोंडा को अपने कमरे में कैद करने के लिए वीडियो बना रहे थे और इसी बीच सीढ़ियों से उतरते समय विजय देवरकोंडा का पैर फिसल गया और वह गिर पड़े। यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया गया है। ऐसे में यह कह सकते हैं कि विजय देवरकोंडा को फिलहाल इस वीडियो की वजह से फजीहत का सामना करना पड़ रहा है। कैमरे के सामने उन्हें शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कोई यह कह रहा है कि किसी का गिरना कोई न्यूज़ कैसे हो सकती है। तो वहीं एक यूजर ने कहा है कि इस तरह हजारों लोग रोज गिरते हैं क्या सभी के लिए न्यूज़ बनाओगे। वहीं एक ने यूजर ने इस तरह वीडियो बनाने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने को घटिया काम बताया है।
ये भी पढ़ें- अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने वाले हैं कार्तिक आर्यन, भूल भुलैया 3 ने 8 दिन में…
वीडियो में आप देख सकते हैं विजय देवरकोंडा सर पर टोपी पहने हुए नजर आ रहे हैं। वह एक इमारत से बाहर निकालने के लिए सीढ़ियों के रास्ते जा रहे थे। सीढ़ियों से उतरते समय अचानक से उनका पैर फिसल जाता है, वह गिर जाते हैं। उनकी टीम के लोग उन्हें तुरंत उठा देते हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें गिरने की वजह से गंभीर चोट नहीं पहुंची है।
विजय देवरकोंडा के काम की अगर बात करें तो वह गौतम तिन्नानूरी के साथ अगली फिल्म की शूटिंग में लगी चोट से उबर रहे हैं। फिल्म का टाइटल नहीं रखा गया है इसके लिए इस वीडी 12 कहा जा रहा है। चोट के बावजूद एक्टर ने एक्शन सीन को शूट करने में देरी नहीं की। क्योंकि उन्होंने बताया कि उनकी टीम के पास इसके लिए वक्त नहीं था। दरअसल इसी फिल्म के एक सीन को फिल्माते समय उनके कंधे पर चोट लग गई थी। जिसकी वजह से वह अब भी मुश्किल से गुजर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद विजय देवराकोंडा ने फिल्म की शूटिंग को प्रभावित नहीं होने दिया, वह निरंतर शूटिंग कर रहे हैं।