Photo: Twitter
मुंबई: लंबे अरसे से बड़े परदे से दूर रही विद्या बालन जल्द ही फिल्म ‘नीयत’ से बॉलीवुड में वापसी कर रही है। इस फिल्म में विद्या एक जासूस के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ राम कपूर, शहाणा गोस्वामी, शशांक अरोड़ा जैसे कलाकार भी दिखाई देंगे।
VIDYA BALAN IN ‘NEEYAT’… 7 JULY RELEASE… #Abundantia and #AmazonPrimeVideo announce their second theatrical co-production #Neeyat… Stars #VidyaBalan… Directed by #AnuMenon… In *cinemas* 7 July 2023… #FirstLook poster… pic.twitter.com/gjFFqsAzHo
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 8, 2023
‘नीयत’ सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर फिल्म होगी, जिसका निर्देशन अनु मेनन कर रहे हैं। विद्या बालन अनु मेनन की फिल्म ‘शकुंतला’ में आई थी, जो ओटीटी पर रिलीज हुई थी। अनु मेनन की ये फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसे सुलझाने की जिम्मेदारी विद्या बालन पर आ जाती है।
फिल्म की स्टारकास्ट में राम कपूर, शाहाना गोस्वामी, शशांक अरोड़ा, मीता वशिष्ठ, प्राजक्ता कोली, नीरज काबी और अमृता पुरी भी शामिल हैं। ये फिल्म आगामी 7 जुलाई को रिलीज हो रही है। विद्या बालन की बड़े परदे पर पिछली फिल्म ‘मिशन मंगल’ थी। उसके बाद उन्होंने ‘जलसा’, ‘शेरनी’ और ‘शकुंतला’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन ये सब केवल ओटीटी पर ही रिलीज हुई। अब बड़े परदे पर विद्या बालन की ‘नीयत’ का स्वागत किस तरह होता है ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा।