विक्की कौशल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ को लेकर लोगों में बज बना हुआ है। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ते बीत चुके हैं लेकिन इसके बावजूद ‘छावा’ का तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस फिल्म में विक्की कौशल की दमदार एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया है। इसी बीच फिल्म के 9वें दिन का कलेक्शन सामने आया है, तो चलिए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।
दरअसल, सैकनिल्क रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9वें दिन यानी शनिवार को अब तक 27.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में अब इसका टोटल कलेक्शन 270.63 करोड़ रुपये हो चुका है। हालांकि, यह अभी फाइनल डेटा नहीं है। आज के कलेक्शन में अभी बड़ा बदलाव हो सकता है।
फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
वहीं फिल्म के हर दिन आकड़े की बात करें, तो पहले दिन फिल्म ने 31 करोड़, दूसरे दिन 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5 करोड़ कमाए। लेकिन चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और सिर्फ 24 करोड़ का बिजनेस किया है। इसके बाद से पाचवें दिन फिल्म की कमाई में लगातार बढ़ोतरी हुई। जिसमें 5वें दिन 25.25 करोड़, और 6वें दिन 32 करोड़, सातवें दिन 21.5 करोड़ कमाए। साथ ही 8वें दिन फिल्म ने 23.5 करोड़ का बिजनेस किया है। ऐसे में अब फिल्म की कमाई 270.63 करोड़ रुपये हो गई है।
आपको बता दें, ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ दिए हैं। वहीं छावा साल 2025 की पहली फिल्म है, जिसने 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। लेकिन फिल्म के कलेक्शन को देखकर लग रहा है कि ये साल 2025 की आने वाली फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर से सकती है।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
छावा के स्टारकास्ट
इस फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें, तो लक्ष्मण उतेकर ने ‘छावा’ निर्देशित किया है। साथ ही विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना अहम भूमिका में नजर आए हैं। इसके अलावा औरंगजेब बने अक्षय खन्ना जैसे कलाकार भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत रहे हैं।