चियान विक्रम वीरा धीरा सूरन को झटका, रिलीज होने से पहले 7 करोड़ का हर्जाना
Veera Dheera Sooran: साउथ सिनेमा एक्टर चियान विक्रम की बहुचर्चित फिल्म ‘वीरा धीरा सूरन’ रिलीज होने से पहले ही कानूनी विवाद में फंस गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म निर्माताओं को 7 करोड़ रुपए हर्जाना चुकाने का आदेश दिया है। दरअसल फिल्म मेकर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीच विवाद के चलते न सिर्फ फिल्म को रिलीज होने से रोक दिया गया। बल्कि मेकर्स को हर्जाना भरने के लिए भी कहा गया है। B4U प्रोडक्शन और एचआर पिक्चर्स के बीच हुए विवाद में फिल्म को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक B4U प्रोडक्शन हाउस और एचआर पिक्चर्स के बीच फिल्म को लेकर विवाद चल रहा है। दोनों अपने विवाद को सुलझाने दिल्ली हाई कोर्ट पहुंचे थे। बुधवार 26 मार्च को दिल्ली हाई कोर्ट ने गुरुवार सुबह 10:30 बजे तक फिल्म की रिलीज पर अंतरिम रोक लगा दी थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म प्रोड्यूसर्स को 48 घंटे के अंदर हर्जाने के तौर पर 7 करोड़ रुपए जमा करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ें- रणवीर इलाहाबादिया का गर्लफ्रेंड से हुआ ब्रेकअप? निक्की शर्मा ने किया क्रिप्टिक पोस्ट
B4U प्रोडक्शन और एचआर पिक्चर्स के बीच क्या है विवाद
B4U प्रोडक्शन और एचआर पिक्चर्स के बीच जो विवाद चल रहा है, वह इस विषय पर है कि एचआर पिक्चर्स पर आरोप है कि उसने फिल्म थिएटर में रिलीज होने से पहले फिल्म के ओटीटी अधिकारों को बेचने के कॉन्ट्रैक्ट का सम्मान नहीं किया, इसलिए B4U ने मुआवजा और फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की। इस फिल्म का निर्देशन एसयू अरुण कुमार ने किया है, तो वहीं फिल्म की निर्माता रिया शिबू हैं। फिल्म की कहानी काली नाम के एक व्यक्ति पर आधारित है, जो खतरनाक अपराध को मिटाने के लिए एक मिशन में शामिल है, लेकिन आमतौर पर वह एक पारिवारिक व्यक्ति है, जो किराने की दुकान चलाता है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि विक्रम की फिल्म रिलीज होने से पहले ही बड़ा नुकसान झेल रही है।