वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Varun Tej Son Name: लोकप्रिय तेलुगु अभिनेता वरुण तेज कोनिडेला और उनकी पत्नी अभिनेत्री लावण्या त्रिपाठी हाल ही में पेरेंट्स बने हैं। इस खुशखबरी के बाद से ही फैंस उनके बेटे के नाम का इंतजार कर रहे थे। विजयदशमी के शुभ अवसर पर इस कपल ने अपने बेटे का नाम रिवील किया है।
दरअसल, वरुण और लावण्या ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम वायुव तेज कोनिडेला रखा है। वरुण ने पोस्ट में लिखा, “हमारे सबसे बड़े आशीर्वाद का अब एक नाम है।” इसके साथ ही उन्होंने तीन सफेद हार्ट वाली इमोजी भी जोड़ी है।
कपल ने अपने बेटे के नाम का अर्थ बताते हुए एक वीडियो भी साझा किया। इस वीडियो में लिखा है कि वायुव का अर्थ है – अजेय शक्ति, भक्ति, साहस और आध्यात्मिक तेज का प्रतीक। इस नाम में भगवान हनुमान की आत्मा को समाहित बताया गया है।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो और तस्वीरों में वरुण और लावण्या अपने बेटे के साथ बेहद खुश नजर आए। तस्वीरों में लावण्या पारंपरिक केसरिया रंग की साड़ी में दिखाई दीं, जबकि वरुण तेज ने क्रीम कलर का कुर्ता पहना। दोनों अपने नन्हें बेटे के साथ प्यार लुटाते दिखे।
गौर करने वाली बात ये है कि वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की शादी 1 नवंबर 2023 को इटली में हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात तेलुगु फिल्म ‘मिस्टर’ के सेट पर हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई और लगभग पांच साल डेटिंग के बाद उन्होंने शादी करने का फैसला किया। शादी के बाद 10 सितंबर 2025 को कपल के घर बेटे का जन्म हुआ। इस खुशखबरी को वरुण और लावण्या ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद फैंस और साउथ इंडस्ट्री के सितारों ने उन्हें ढेरों बधाइयां दीं।
आपको बता दें कि वरुण तेज मशहूर साउथ इंडस्ट्री के मेगास्टार चिरंजीवी के भतीजे और नागेंद्र बाबू के बेटे हैं। इस तरह उनका परिवार पहले से ही साउथ सिनेमा का बड़ा हिस्सा रहा है। ऐसे में अब वरुण तेज और लावण्या के बेटे का नाम वायुव तेज फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है और लोग सोशल मीडिया पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)