शेफाली जरीवाला, वरुण धवन (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला के अचानक हुए निधन ने पूरे एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों को गहरे सदमे में डाल दिया है। महज 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन मुंबई स्थित उनके घर पर हो गया। पति पराग त्यागी उन्हें तुंरत बेलव्यू मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें टीवी और फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे शामिल हुए। हालांकि इस दुखद मौके पर जिस तरह मीडिया ने कवरेज की, उसे लेकर कई सेलेब्स ने नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए, जिसमें पराग त्यागी अपने आंसू रोकते नजर आए, लेकिन कैमरों की भीड़ उनके बेहद करीब आ गई थी।
पैपराजी द्वारा बार-बार कैमरा चेहरे के सामने करने से परेशान होकर पराग ने एक मौके पर हाथ जोड़कर मीडिया से थोड़ी दूरी बनाए रखने की अपील की। इस पर रश्मि देसाई समेत कई सेलेब्स ने पैप्स के असंवेदनशील रवैये की आलोचना की।
अब इस मामले पर बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने भी प्रतिक्रिया दी है। वरुण ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक नोट साझा करते हुए लिखा, “एक बार फिर, एक आत्मा (शेफाली जरीवाला) के निधन को मीडिया द्वारा असंवेदनशील तरीके से कवर किया गया। मुझे समझ नहीं आता कि दुख की घड़ी में भी कैमरे क्यों घुसेड़ दिए जाते हैं। इससे किसी को क्या लाभ मिलता है? मेरा मीडिया से अनुरोध है कि इस तरह की कवरेज से बचें। कोई भी अपनी अंतिम यात्रा को इस तरह नहीं देखना चाहता।”
मुंबई पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम किया जा चुका है और शुरुआती रिपोर्ट में किसी तरह की गड़बड़ी की बात सामने नहीं आई है। पुलिस को शेफाली की मौत में कोई साजिश नहीं लगती। माना जा रहा है कि कार्डियक अरेस्ट के कारण ही उनका निधन हुआ।
ये भी पढे़- बैटमैन पार्ट 2 की रिलीज डेट से उठा पर्दा, फिर थिएटर में दिखेगा डार्क नाइट का दम
सूत्रों के मुताबिक, शेफाली पिछले कुछ सालों से यंग दिखने के लिए कुछ ट्रीटमेंट्स भी ले रही थीं। घटना वाले दिन सुबह करीब 10 से 11 बजे के बीच उनकी तबीयत अचानक खराब हुई और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
शेफाली जरीवाला को सबसे ज्यादा लोकप्रियता साल 2002 के म्यूजिक वीडियो “कांटा लगा” से मिली थी। उनकी मुस्कान, अंदाज और चार्म आज भी फैंस के दिलों में बसा है। उनके अचानक चले जाने से इंडस्ट्री को गहरा नुकसान हुआ है।