बॉर्डर 2 के सेट पर वरुण धवन ने खास अंदाज में मनाया गणतंत्र दिवस
मुंबई: वरुण धवन के लिए गणतंत्र दिवस का मौका और भी खास हो गया है। वह टैंक पर खड़े होकर तिरंगा लहराते हुए नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड देखकर यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि यह बॉर्डर 2 फिल्म का सेट है और वरुण धवन गणतंत्र दिवस के दिन भी बॉर्डर टू की शूटिंग में व्यस्त हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हुई है। आपको बता दें की बॉर्डर फिल्म ने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की थी। पिछले साल सनी देओल ने यह ऐलान किया था की बॉर्डर 2 बनने जा रही है। फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है।
वरुण धवन ने तिरंगा हाथ में लिए यह तस्वीर खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है और उन्होंने कैप्शन में लिखा है, गणतंत्र दिवस आइए मिलकर हमारी एकता की ताकत का जश्न मनाएं। आगे उन्होंने जय हिंद लिखा है और बॉर्डर 2 का जिक्र भी किया है। सोशल मीडिया पर जैसे ही उन्होंने यह पोस्टर जारी की उनके फैंस खुशी से झूमते हुए नजर आ रहे हैं। कमेंट सेक्शन में आप देख सकते हैं कि वरुण धवन के लिए तारीफों के पुल बनते हुए फैंस दिखाई दिए हैं। एक यूजर ने लिखा है कि वह बॉर्डर 2 फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में लोग बॉर्डर फिल्म के गाने को याद करते हुए भी नजर आए हैं।
ये भी पढ़ें- सैफ पर हमले के वक्त करीना के नशे में होने के आरोप पर भड़की ट्विंकल खन्ना
वरुण धवन कि इससे पहले बेबी जॉन नाम की फिल्म रिलीज हुई थी, बेबी जॉन फिल्म का बजट अच्छा खासा था, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन करने में नाकामयाब साबित हुई, जिसके लिए वरुण धवन को आलोचना का सामना भी करना पड़ा। लेकिन बॉर्डर 2 फिल्म को लेकर उन्हें बधाइयां मिल रही है। बॉर्डर 2 फिल्म से दर्शकों को भी काफी उम्मीद है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है, क्योंकि बॉर्डर ने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाबी हासिल की थी। बॉर्डर 2 फिल्म के बारे में ये कहा गया कि इसकी कहानी नई होगी और इसमें पिछली फिल्म के मुकाबले काफी कुछ नया देखने को मिलेगा।