वनांगन मूवी रिव्यू: पैसा वसूल है फिल्म, अप्रत्याशित रिलीज पर भी मिली अच्छी ओपनिंग
मुंबई: वनांगन नाम की फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का रिव्यू सामने आया है। फिल्म के जबरदस्त एक्शन को लोग पसंद कर रहे हैं। लेकिन फिल्म की कहानी में हॉलीवुड फिल्मों की कहानी को ठूंसा गया है। फिर भी कहानी अच्छी है, अंडमान निकोबार द्वीप समूह के आदिवासी लोगों के जीवन पर यह कहानी आधारित है। फिल्म का निर्माण वी हाउस प्रोडक्शंस के सुरेश कामाची ने किया है। इस फिल्म में अरुण विजय और रोशनी प्रकाश जैसे कलाकार अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि इस फिल्म में पहले सूर्या नजर आने वाले थे।
वनांगन फिल्म निर्देशक बाला के साथ अरुण विजय की यह पहली फिल्म है। फिल्म की अप्रत्याशित रिलीज की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म के कई शो डिसटीब्यूटिंग खामियों की वजह से रद्द कर दिए गए हैं। इसकी वजह से प्रशंसकों में निराशा भी देखने को मिल रही है। कई सिनेमाघर में फिल्म के ना रिलीज हो पाने की वजह से दशकों में गुस्सा देखने को मिल रहा है और वह डिसटीब्यूटर को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। काफी परेशानियों के बावजूद कुछ जगह फिल्म रिलीज हुई है और जहां-जहां फिल्म रिलीज हुई है वहां इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
ये भी पढ़ें- तृप्ति डिमरी को साउथ सिनेमा में नो एंट्री, भाभी नंबर 2 के लिए ये क्या बोल गए फिल्म मेकर
फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स पर आधारित है जो अंडमान निकोबार में रह रहे आदिवासी समुदाय को बचाने की जद्दोजहद में लगा हुआ है। फिल्म की कहानी और फिल्म में दिखाए गए एक्शन को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में पहले सूर्या को रखा गया था लेकिन बाद में इस फिल्म के लिए अरुण विजय को चुना गया और अरुण विजय की एक्टिंग को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। कुल मिलाकर फिल्म का रिव्यू ठीक-ठाक है। दर्शकों ने भी फिल्म की तारीफ की है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म थिएटर जाकर एक बार देखने लायक जरूर है।