वाणी कपूर (सौजन्य: सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के लिए यह साल बेहद व्यस्त रहा है, जिसमें उन्होंने पांच बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। अजय देवगन के साथ रेड 2 की शूटिंग पूरी करने और बदतमीज गिल का काम खत्म करने के बाद, वाणी फिलहाल यूके में फवाद खान के साथ एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म अबीर गुलाल की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस साल दिवाली पर वाणी कपूर अपने परिवार और दोस्तों के साथ नहीं मना पाएंगी, क्योंकि वह अपने प्रोजेक्ट्स की शूटिंग में लगी रहेंगी।
वाणी कपूर ने कहा कि मेरे लिए यह साल बेहद व्यस्त रहा है, जिसमें मैंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग की है। मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे इतने विविध फिल्मों का हिस्सा बनने का मौका मिला। इंडस्ट्री के बेहतरीन निर्माताओं, निर्देशकों और सह-कलाकारों के साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात है। आमतौर पर अगर दिवाली पर मेरी शूटिंग नहीं होती, तो मैं दिल्ली जाकर अपने परिवार के साथ दिवाली मनाती। वहां का त्योहार का माहौल बेहद खास होता है।
ये भी पढ़ें- भूल भुलैया 3 का ‘हुक्कुश फुक्कुश’ गाना हुआ रिलीज
वाणी कपूर ने आगे कहा कि मुझे दिवाली पूजन का इंतजार रहता है, जहां हम सब मिलकर आने वाले साल के लिए आशीर्वाद मांगते हैं। अपने अपनों के साथ दीये जलाना मेरी सबसे पसंदीदा परंपराओं में से एक है। मुझे अपने परिवार के घर के बने मीठे और नमकीन पकवानों का भी बेसब्री से इंतजार रहता है। ये हंसी और प्यार से भरे पल ही मेरी दिवाली को खास बनाते हैं। इस साल, मैं इन पलों को बहुत याद करूंगी।
वर्क फ्रंट पर, वाणी जल्द ही यशराज एंटरटेनमेंट की बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज मंडला मर्डर्स से अपनी स्ट्रीमिंग डेब्यू करने जा रही हैं, जो एक रोमांचक थ्रिलर है और दर्शकों को रोमांचित करने का वादा करती है। गप्पी पुथरन द्वारा निर्देशित इस शो में वाणी मुख्य भूमिका में होंगी और इसमें वह एक नए अवतार में नजर आएंगी। साथ ही, वाणी दिनेश विजान की फिल्म सर्वगुण संपन्न में भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जो उनकी अभिनय क्षमता को एक नए अंदाज में दर्शाने वाली एक दिल को छू लेने वाली फिल्म है।
ये भी पढ़ें- ‘रामायण’ के रावण ने आखिर क्यों मारे थे हेमा मालिनी को 20 थप्पड़