उर्फी जावेद (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंसे को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन लंबे वक्त से अपने नए एक्सपेरिमेंटल आउटफिट्स से दूर थीं। हालांकि, अब इतने समय बाद वह वापसी आ चुकी हैं और उन्होंने कुछ दिन पहले खुलासा किया था कि इन दिनों उनके एक्सपेरिमेंट्स फेल हो रहे हैं और इसमें उनका बहुत खर्चा भी हो रहा है।
लेकिन इन सबके बीच हाल ही में उर्फी जावेद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने एक ऐसा आउटफिट पहना है, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। लेकिन उनके इस डेडिकेशन को देख फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं।
उर्फी का सबसे डेलिकेटे ड्रेस
दरअसल, उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपना लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है। उसमें उनकी नई ड्रेस देखने को मिल रही है। उर्फी ने बताया है कि ये ड्रेस उनकी अब तक की सबसे डेलिकेट ड्रेस है। काल चक्कर और सती से इंस्पायर्ड ड्रेसेस पहनने के बाद, अब उर्फी ने कुछ नया ट्राई किया है। इस व्हाइट आउटफिट को दिखाने के लिए उर्फी को एक बड़ी टीम का सहारा लेते हुए नजर आ रही हैं।
इस ड्रेस को लेकर उर्फी ने कहा कि ये आउटफिट उनके पहने हुए अब तक सभी ड्रेसेस में से सबसे भारी और सबसे नाजुक है। इसको पहनते हुए उर्फी जावेद की हालत ही खराब हो गई और वो सामने कुछ देख तक नहीं पा रही थीं। वहीं सामने आए वीडियो में उर्फी को देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस ठीक से सांस तक नहीं ले पा रही हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना काम पूरा किया।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
फैंस ने डेडिकेशन और हार्ड वर्क की तारीफ
एक्ट्रेस एक जगह पर खड़े होकर अपने हाथों से ड्रेस का इफेक्ट दिखाती दिखीं। वहीं एक्ट्रेस ने अपने डिजाइनर को मैजिशियन बताया। हालांकि, लोगों को उर्फी का ये नया लुक बेहद पसंद आ रहा है। लेकिन कुछ लोगों को बस एक ही शिकायत है कि इस ड्रेस में उर्फी जावेद का चेहरा नजर नहीं आ रहा। लेकिन फिर भी फैंस ने एक्ट्रेस की क्रिएटिविटी की दिल खोलकर तारीफ की है। साथ ही उनके डेडिकेशन और हार्ड वर्क की सराहना की है।