उर्फी जावेद (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस उर्फी जावेद अक्सर अपनी अतरंगी आउटफिट को लेकर सुर्खियों में छाई रहती है। इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही हैं। वहीं कई लोग उनको इस लुक में देखकर हैरान हो रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनकी सादगी और खूबसूरती देखकर तारीफें कर रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उनका लुक किसी रानी-महारानी से कम नहीं लग रहा है। इस दौरान उन्होंने लाल कलर का लहंगा और हैवी ज्वेलरी वियर किया है। जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके अलावा उर्फी जावेद के चेहरे पर नथ बिल्कुल कहर ढा रहा है और यह देख फैंस उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।
उर्फी का लुक देख लोगों हुए दिवाने
वहीं अब सोशल मीडिया पर हर कोई बस उन्हीं की तारीफ कर रहा है। यूजर्स के लिए उन्हें इस आउटफिट में देखना किसी झटके से कम नहीं है। एक्ट्रेस की लहंगा एकदम पुराने जमाने का मुगलई फील दे रहा है। हालांकि,उर्फी जावेद के इस लुक को देख ट्रोलर्स की भी बोलती बंद हो गई है। एक्ट्रेस के ट्रोलर्स भी अब उनके दीवाने हो रहे हैं। पोस्ट के कमेंट में ही उनके लिए ये प्यारा साफ देखा जा सकता है।
आपको बता दें, जिस पेज पर उर्फी जावेद के इस लुक को शेयर किया गया है उस पेज ने साथ में इस आउटफिट के प्राइस के बारे में भी बताया है। पोस्ट के मुताबिक, लहंगे की कीमत 6,45,000 यानी की 6 लाख 45 हजार है। खास बात ये है कि उर्फी अनोखे आउटफिट के साथ कई शोज में भी नजर आ चुकी हैं।
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
उर्फी जावेद का वर्कफ्रंट
एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उर्फी जावेद अपनी वेब सीरीज ‘फॉलो कर लो यार’ में नजर आई थी। अब उर्फी कॉमेडियन हर्ष गुजराल के साथ रियलिटी शो ‘इंगेज्ड रोका या धोखा’ को कोस्ट होस्ट करने जा रही हैं। ये शो ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर टेलीकास्ट किया जाएगा।