समय रैना के सपोर्ट में आईं उर्फी जावेद (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया )
मुंबई: ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और इस मामले में अब महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली है। समय रैना, बलराज घाई और अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया है। साथ ही इस शो को बैन करने की मांग की गई है। वहीं इन सबके बीच ऊर्फी जावेद अपने दोस्त समय रैना के सपोर्ट में उतरी हैं।
दरअसल, उर्फी जावेद में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने बोला कि समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में जो कुछ भी कहा वो सही नहीं था, लेकिन इन कमेंट्स की वजह से उन्हें जेल भेजना भी सही नहीं है। इस दौरान उर्फी ने बी प्राक पर भी तंज कसा है।
उर्फी ने पोस्ट कर कही ये बात
उर्फी अपने इस पोस्ट में लिखा कि ”आपको कुछ लोग अच्छे नहीं लगते हैं और उनकी बातें पसंद नहीं आती हैं, तो कोई बात नहीं। लेकिन आप उन्हें उन चीजें के लिए जेल भेजना चाहते हो? सच में? उम्म्म… मुझे नहीं पता था। लेकिन समय मेरा दोस्त है, मैं उसका साथ तो दूंगी ही, लेकिन पैनल में बैठे बाकी लोगों का भी दूंगी। हां, उन्होंने जो कहा वो सही नहीं था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्हें इस चीज की वजह से जेल भेजना चाहिए।”
उर्फी ने आगे बी प्राक की आलोचना की है। मालूम हो, बी प्राक रणवीर इलाहाबादिया के शो में जाने वाले थे। लेकिन इस विवाद के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि उन्होंने रणवीर इलाहाबादिया के साथ शेड्यूल किए गए अपने पॉडकास्ट को कैंसिल कर दिया है। ऐसे में उर्फी ने एक फैन की स्टोरी री-पोस्ट की और लिखा कि, ‘इस बात को बताने के लिए पब्लिक अनाउंसमेंट की जरूरत नहीं थी।’
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शो में पर गेस्ट के रूप में नजर आई थीं उर्फी
आपको बता दें, उर्फी जावेद समय रैना के ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में वह बतौर गेस्ट नजर आ चुकी हैं और वह जब इस शो में गेस्ट के रूप में हिस्सा बनी थीं तब उनके सामने एक कंटेस्टेंट ने अभद्र टिप्पणी कर दी थी जिसकी वजह से वह शो को बीच छोड़कर चली गई थीं। लेकिन फिर उन्होंने यह स्पष्ट किया था कि उनके और समय के बीच सब ठीक है।