उर्फी जावेद (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: टीवी शोज से शुरुआत करने वालीं उर्फी जावेद ने एक बार फिर साबित कर दिया कि जब बात फैशन की हो, तो वो किसी से कम नहीं। दरअसल, अपने अनोखे और क्रिएटिव फैशन सेंस के लिए मशहूर एक्ट्रेस एक बार फिर सुर्खियों में हैं।
उर्फी भले ही इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में हिस्सा नहीं ले पाईं, लेकिन उन्होंने मुंबई की सड़कों को अपना रेड कार्पेट बना दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका वीजा रिजेक्ट हो गया और वह इस प्रतिष्ठित फेस्टिवल में शामिल नहीं हो पाईं।
नए लुक में नजर आईं उर्फी
बीती रात उर्फी ने मुंबई में ऐसा लुक अपनाया, जिसने हर किसी की निगाहें अपनी ओर खींच लीं। वह एक 3डी पंखुड़ी जैसी बरगंडी मिनी-ड्रेस में नजर आईं, जो गुलाब के फूल से प्रेरित थी। इस स्ट्रैपलेस स्वीटहार्ट नेकलाइन ड्रेस में उर्फी का ग्लैमरस अंदाज देखते ही बनता था। ड्रेस के चमकदार फैब्रिक ने उनके लुक को और निखार दिया।
उर्फी ने इस लुक को हाई हील्स, स्लीक हेयर बन और ग्लॉसी मेकअप के साथ कम्प्लीट किया। सोशल मीडिया पर उनके इस लुक की खूब तारीफ हो रही है। एक यूजर ने लिखा, “बहुत क्रिएटिव,” तो दूसरे ने कहा, “उर्फी नहीं, गुलाब की पंखुड़ी लग रही हो।” किसी ने उन्हें “टैलेंटेड” कहा तो किसी ने मजाक में लिखा, “इसका रोज का मेट गाला चलता है।”
कान्स में नहीं शामिल हो पाईं एक्ट्रेस
कान्स में हिस्सा न ले पाने पर उर्फी ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की थी, लेकिन साथ ही यह भी बताया कि वह हार मानने वालों में से नहीं हैं। उनके इस जज्बे और फैशन के प्रति जुनून को देखकर यही कहा जा सकता है कि अगली बार जब वह किसी इंटरनेशनल रेड कारपेट पर कदम रखेंगी, तो स्पॉटलाइट सिर्फ उन्हीं पर होगी।
इसी बीच अगर उनके वर्कफ्रंट की बात करें, तो उर्फी अपने फैशन सेंस के अलावा टीवी सीरियल का हिस्सा रह चुकी हैं। साथ ही उन्होंने अपनी ही लाइफ पर एक रियालिटी शो ‘फॉलो कर लो यार’ किया था।