उर्फी जावेद पहुंची बाबुलनाथ मंदिर
Uorfi Javed Climbed Babulnath Temple On Her Knees: उर्फी जावेद मुस्लिम होने के बावजूद मंदिर और गुरुद्वारे जाती रहती हैं। सोमवार को वह बाबुलनाथ मंदिर पहुंची, लेकिन खास बात यह थी कि इस बार वह मंदिर की सीढ़ियों पर घुटनों के बल चढ़ रही थी, जिसकी वजह से उन्हें परेशानी के सामना भी करना पड़ा। बाबुलनाथ मंदिर में घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ते हुए उर्फी जावेद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप आसानी से देख सकते हैं कि वह मंदिर की सीढ़ियों पर घुटनों के बल चढ़ रही हैं। लेकिन उन्हें परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।
उर्फी जावेद ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया है। वीडियो में आप देख सकते हैं उर्फी जावेद ने जींस और टी शर्ट पहन रखी है। सिर पर टोपी लगी हुई है और दुपट्टा ओढ़े हुए वह नजर आ रही हैं। उर्फी जावेद बाबुलनाथ मंदिर की सीढ़ियां घुटनों के बल चढ़ते हुए दिखाई दे रही हैं। उन्हें घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ी चढ़ने में कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन दुपट्टा उन्हें बार-बार परेशान कर रहा है और यह परेशानी उन्होंने अपने फैंस के साथ साझा भी की है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, सोम बाबुलनाथ टेंपल, मुंबई। घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़ते वक्त दुपट्टे से हुई परेशानी।
ये भी पढ़ें- ड्राइवर की इस गलती के वजह से पवनदीप राजन का हुआ एक्सीडेंट, जानें हेल्थ अपडेट
उर्फी जावेद की अगर बात करें तो इससे पहले भी वह कई मंदिरों के दर्शन कर चुकी हैं। लेकिन इस बार खास बात यह थी कि वह घुटनों के बल मंदिर में भगवान शिव का दर्शन करने पहुंची हैं। उर्फी जावेद ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह इस्लाम को नहीं मानती हैं, ना ही मुस्लिम लड़के से शादी करना चाहती हैं, मैं मुस्लिम हूं और सबसे ज्यादा नफरत मुझे मुसलमानों से ही मिलती है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस्लाम धर्म से उर्फी जावेद की आस्था धीरे-धीरे कम हो रही है। ऐसा वो खुद कई बार कह चुकी हैं।