Umrao Jaan Screening Video Viral On Asha Bhosle And Rekha
44 साल बाद फिर जगी ‘उमराव जान’ की यादें, रेखा-आशा ने स्क्रीनिंग में बांधा समां
बीते दिन 44 साल बाद एक बार फिर से ‘उमराव जान’ की मुंबई में एक विशेष स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान आशा भोसले ने रेखा के साथ अपने सुरों का जादू बिखेरा। जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मुंबई: साल 1981 में रिलीज हुई बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म ‘उमराव जान’ एक बार फिर सुर्खियों में है। इस ऐतिहासिक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ने न सिर्फ रेखा के करियर को एक नया मुकाम दिया, बल्कि आज भी इसके गाने और संवाद दर्शकों के दिलों में जिंदा हैं। ‘दिल चीज क्या है’, ‘इन आंखों की मस्ती के’ और ‘ये क्या जगह है दोस्तों’ जैसे गाने आज भी उतने ही लोकप्रिय हैं, जितने चार दशकों पहले थे।
दरअसल, अब 44 साल बाद ‘उमराव जान’ को एक बार फिर बड़े पर्दे पर लाने का फैसला किया गया है। मां और कन्नप्पा जैसी फिल्मों के साथ इसे भी थिएटर्स में री-रिलीज किया गया है। इस खास मौके पर मुंबई में फिल्म की एक भव्य स्क्रीनिंग आयोजित की गई, जहां बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारे शामिल हुए।
आशा भोसले और रेखा का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल
स्क्रीनिंग का सबसे खास और दिल छू लेने वाला पल तब आया जब आशा भोसले स्टेज पर पहुंचीं और उन्होंने फिल्म का आइकॉनिक गाना ‘ये क्या जगह है दोस्तों’ लाइव परफॉर्म किया। इस दौरान रेखा भी स्टेज पर मौजूद थीं और उन्होंने आशा ताई को गले लगाया हुआ था। मजाकिया अंदाज में आशा भोसले ने कहा, “ये मेरा गला दबा रही है,” जिसे सुनकर रेखा भी अपनी हंसी नहीं रोक सकीं। इस हल्के-फुल्के पल ने पूरे माहौल को और भी भावुक और खास बना दिया।
रेखा के साथ स्टेज पर फिल्म के डायरेक्टर मुजफ्फर अली भी मौजूद थे। जब आशा भोसले को माइक थामने में परेशानी हुई, तब रेखा ने तुरंत उनका हाथ थाम लिया और उन्हें सहारा दिया। इसके बाद आशा ताई ने जिस अंदाज में गाना गाया, उसने वहां मौजूद हर किसी का दिल जीत लिया।
वीडियो को देख फैंस हुए भावुक
इस इवेंट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस भावुक हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इनकी आवाज में आज भी वही जादू है,” तो किसी ने कहा, “रेखा और आशा जी की केमिस्ट्री अमर है।”
इस ग्रैंड स्क्रीनिंग में आलिया भट्ट, अनिल कपूर, नुसरत भरूचा, सिम्मी ग्रेवाल, कबीर बेदी, तब्बू, राकेश रोशन, अदनान सामी, मीरा राजपूत, और खुशी कपूर समेत कई सितारे शामिल हुए। यह शाम सिर्फ एक फिल्म की नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा की विरासत को सलाम करने वाली यादगार शाम बन गई।
Umrao jaan screening video viral on asha bhosle and rekha