मुंबई: रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाकर मशहूर हुईं अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने हाल ही में रामलला के दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंचीं। उन्होंने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया और कहा कि उन्होंने सत्ता में आने के बाद से सनातनियों के लिए बहुत कुछ किया है।
रामलला के दर्शन के बाद अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने भगवान राम के चेहरे पर ऐसा दिव्य तेज देखा है; इसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं है।जब मैंने दर्शन किए तो मैं बहुत भावुक हो गई। मेरी आंखों में आंसू आ गए, मुझे पता था कि यह भगवान राम का जन्म स्थान है, इसलिए राम जी यहां मौजूद हैं। भव्य मंदिर के निर्माण के बाद मैं फिर भगवान राम का आशीर्वाद लेने आउंगी। भगवान रामलला दर्शन करने वाले भक्तों के दुख दूर करें।’
बता दें कि दीपिका इन दिनों अपने नए शो ‘धरतीपुत्र नंदिनी’ की शूटिंग में बिजी हैं और इसी के लिए वे अयोध्या भी पहुंची थीं। इसके अलावा दीपिका इन दिनों कुछ मराठी फिल्में कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने वीर मुरारबाजी का पोस्टर शेयर किया था। यह फिल्म नरवीर मुरारबाजी देशपांडे पर आधारित है।