
रीना कपूर (Photo Credits: Instagram)
मुंबई: ‘जय गंगा मैया’ और ‘वो रहने वाली महलों की’ जैसे पॉपुलर टीवी शोज में अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रीना कपूर इन दोनों ‘आशाओं का सवेरा…धीरे धीरे से’ में नजर आ रही हैं। शो में उनके किरदार के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है जहां वो अब अपने जीवन को सुधारने में जुटी नजर आ रही हैं। अपने इस शो और किरदार को लेकर अभिनेत्री ने नवभारत से विशेष बातचीत की। पेश है इस चर्चा के कुछ अंश।
· शो पर आपके किरदार में एक बदलाव देखने को मिल रहा है, दर्शकों के लिए ये कितना दिलचस्प होगा?
शो पर मेरा सफर बेहद खूबसूरत रहा है और यहां मेरा किरदार सच्चाई के साथ आगे बढ़ रहा है। जैसा कि आपने देखा कि भावना (रीना का किरदार) को समाज की अनेकों यातनाओं से गुजरना पड़ा है और परिवार में भी उसे काफी कुछ सहन करना पड़ा है। लेकिन अब वो उस दर्द के साथ जीना नहीं चाहती और इस प्रकार की जीवनशैली के साथ जीने से इनकार कर रही है। अब वो अपने दर्द को खुलकर बयां कर रही है और अपने लिए परिस्थितियों ओ सुधारने में लगी हुई है। मैं अपने किरदार में इस बदलाव को लेकर खुश हूं।
· क्या आपका किरदार दर्शकों को विश्वास दिलाने में सक्षम है कि महिलाएं भी पुरुषों से कम नहीं?
जी बिलकुल, महिलाओं में हर परिस्थिति में खुद को संभालने की क्षमता है और वे बेहद मजबूत भी हैं और बार उन्हें बस इस बात का एहसास नहीं होता। लेकिन पुरुषों को ये बात समझने की आवश्यकता है। एक महिला के रूप में मैं यही चाहूंगी कि पुरुष भी इस बात को समझकर अपने इर्द-गिर्द मौजूद महिलाओं को आगे बढ़ने का समान अवसर प्रदान करें।
· ‘जय गंगा मैया’ की तरह ही किसी आध्यात्मिक शो का ऑफर मिलेगा तो करेंगी?
सच कहूं तो आध्यात्मिक शोज करना मुझे बेहद पसंद हैं और वे मुझे हमेशा से आकर्षित करते रहे हैं। मैं अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी अध्यात्मिक हूं और अपने धर्म का प्रेमपूर्वक पालन करती हूं। इस प्रकार के किरदार के जरिये आप काफी कुछ सीखते हैं और कई चीजें ऐसी होती हैं जिसे आप समझ नहीं पाते। लेकिन एक अध्यात्मिक किरदार निभाते हुए आप इसे बेहद करीब से समझते हैं और इस प्रकार आप ईश्वर से जुड़ी अनूठी चीजों के बारे में भी काफी कुछ सीख पाते हैं। इसलिए अगर मुझे इस प्रकार के किरदार ऑफर हुए तो मैं उसे जरूर करना चाहूंगी।
· मनोरंजन जगत में आप कई वर्षों से सक्रिय हैं, किस प्रकार के किरदार आपको हमेशा से आकर्षित करते आए हैं?
मुझे सशक्त प्रकार के किरदार निभाना हमेशा से पसंद रहे हैं। जैसे कि इस शो में मेरा भावना का किरदार है, इसमें मुझे अपनी प्रतिभा को दिखने का भरपूर अवसर प्राप्त हुआ है। मुझे अपने किरदार के हर सीन को निभाने में भरपूर आनंद आता है।
मैं अपने दर्शकों को और खास करके महिलाओं को यही संदेश देना चाहूंगी कि उनमें मजबूती के साथ अपनी बातों को आगे रखना चाहिए और अपने हक के लिए उठना चाहिए। गलत चीजों का जितना वे विरोध करेंगी उतना ही वे न सिर्फ अपने बल्कि अपने बच्चों के लिए भी एक बेहतर वातावरण तैयार करेंगी।






