
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (फोटो- सोशल मीडिया)
Rekha Gupta vs Arvind Kejriwal on Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर जितना गहरा रहा है, उतनी ही तीखी यहां की सियासत भी होती जा रही है। अब यह लड़ाई प्रशासनिक कम और व्यक्तिगत ज्यादा हो गई है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच ‘विपश्यना’ को लेकर एक नई जुबानी जंग छिड़ गई है। प्रदूषण पर अपनी सरकार का बचाव करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने केजरीवाल की विपश्यना यात्राओं पर कटाक्ष किया, तो जवाब में केजरीवाल ने इसे भगवान बुद्ध की साधना का अपमान बताकर नसीहत दे डाली।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक बयान जारी कर साफ किया कि उनकी सरकार दिल्ली में रहकर ही प्रदूषण की समस्या का हल निकालने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बिना नाम लिए सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि वे उन लोगों में से नहीं हैं जो दिल्ली को मुसीबत में छोड़कर हर छह महीने में विपश्यना करने भाग जाते हैं। उन्होंने ‘मेरी दिल्ली, मेरी जिम्मेदारी’ का नारा देते हुए दावा किया कि प्रदूषण रोकने के लिए उनकी सरकार लघु और दीर्घकालिक दोनों तरह के कड़े उपाय कर रही है और समस्या का समाधान यहीं रहकर निकलेगा।
मुख्यमंत्री के इस तीखे प्रहार पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी सोशल मीडिया पर पलटवार करने में देर नहीं की। उन्होंने लिखा कि राजनीतिक दुश्मनी अपनी जगह है, लेकिन इसके लिए भगवान बुद्ध द्वारा सिखाई गई ‘दिव्य विपश्यना साधना’ विधि का मजाक उड़ाना एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता। केजरीवाल ने सीएम रेखा गुप्ता को सलाह देते हुए लिखा कि मुझसे आपका राजनीतिक बैर हो सकता है, लेकिन इसके चलते एक पवित्र साधना पद्धति पर इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विपश्यना को भागना नहीं कहते।
यह भी पढ़ें: BJP ने फिर चौंकाया: आखिरकार पार्टी को मिल गया नया अध्यक्ष, JP नड्डा की जगह लेंगे नितिन नबीन
केजरीवाल ने सीएम रेखा गुप्ता को जवाब देते हुए आगे लिखा कि विपश्यना करने जाने को ‘भाग जाना’ नहीं कहते, बल्कि बड़े भाग्य वालों को ही विपश्यना नसीब होती है। उन्होंने सीएम को नसीहत देते हुए कहा कि आप भी एक बार जरूर विपश्यना कीजिए, आपको बहुत अच्छा लगेगा और असीम शांति का अनुभव होगा। उन्होंने अपने संदेश के अंत में ‘सबका मंगल हो’ लिखकर विवाद को शांत करने की कोशिश की। गौरतलब है कि भाजपा पहले भी प्रदूषण या बाढ़ जैसे संकट के समय केजरीवाल के विपश्यना जाने पर सवाल उठाती रही है और अब सीएम रेखा गुप्ता ने भी उसी मुद्दे को उठाकर उन्हें घेरने की कोशिश की है।






