तोषू को प्रॉपर्टी से बेदखल करेगी अनुपमा, माफी की भीख मांगेगी राही
Anupama Maha Twist: स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ दर्शकों को लगातार चौंकाने वाला है। रूपाली गांगुली के इस शो में हर दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं और अब आने वाला एपिसोड दर्शकों को पूरी तरह हिला कर रख देगा। नवरात्रि के मौके पर जहां घर-घर में उत्साह है, वहीं अनुपमा की जिंदगी में उथल-पुथल जारी है।
शो में दिखाया गया कि तोषू पर गुंडे हमला कर देते हैं। बेटे को बचाने के लिए अनुपमा गुंडों से भिड़ जाती है और उसके बाद गुस्से में तोषू की जमकर पिटाई करती है। अनुपमा कहेगी कि सालों बीत गए लेकिन तोषू सुधरा नहीं, ऐसे में किंजल को तलाक ले लेना चाहिए। यहीं नहीं, गुस्से में वह तोषू को अपनी प्रॉपर्टी से बेदखल करने का ऐलान भी कर देगी।
दूसरी ओर कहानी एक और बड़े मोड़ की तरफ बढ़ती है। कोठारी परिवार को यह पता चल जाएगा कि गौतम हमेशा से प्रार्थना को परेशान करता रहा है। इस रहस्य के सामने आने के बाद पराग भी गौतम के खिलाफ खड़ा हो जाएगा। अनुपमा सबके सामने गौतम की पोल खोलेगी और वसुंधरा के सामने उसे जमकर खरी-खोटी सुनाएगी।
आने वाले एपिसोड में राही अनुपमा से हाथ जोड़कर माफी मांगेगी, लेकिन अनुपमा अपनी बेटी को माफ करने से साफ इंकार कर देगी। वहीं, ख्याति भी अनुपमा के आगे हाथ जोड़ने पर मजबूर होगी। गौतम अनुपमा से पिटने के बाद कसम खाएगा कि वह पराग की जिंदगी बर्बाद करके ही रहेगा। वह पराग के बिजनेस पर कब्जा करने की योजना बनाएगा।
इस बीच वसुंधरा को भी पता चल जाएगा कि गौतम की नजर बिजनेस पर है। परिवार को बचाने के लिए वसुंधरा अब गौतम से हाथ जोड़ने पर मजबूर हो जाएगी। अनुपमा गौतम की नई चालों का कैसे सामना करती है और क्या वह समय रहते ख्याति और राही की असलियत को भी सबके सामने ला पाएगी। आने वाले एपिसोड्स में यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि अनुपमा में ड्रामा और भी ज्यादा हाई-वोल्टेज होने वाला है और यह ट्रैक टीवी की कहानी में नया इतिहास लिख सकता है।