अब रिटायर हो जाओ, तृषा कृष्णन के ठग लाइफ के रोल पर भड़के यूजर्स
कमल हासन की बहुचर्चित फिल्म ठग लाइफ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। कमल हासन के कन्नड़ भाषा को लेकर हुए विवाद की वजह से फिल्म चर्चा में रही। फिल्म को ठीक-ठाक रिव्यू भी मिला है, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक प्रदर्शन करेगी यह अंदाजा भी लगाया जा रहा है, लेकिन तृषा कृष्णन का फिल्म में रोल चर्चा में आ गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स तृषा कृष्णन को ट्रोल करते हुए नजर आए हैं। उन्हें रिटायर होने की सलाह दी जा रही है। चलिए जानते हैं यूजर्स तृषा के बारे में क्या कुछ कह रहे हैं।
ठग लाइफ फिल्म में तृषा कृष्णन ने इंद्राणी की भूमिका निभाई है। तृषा साउथ सिनेमा की बेहतरीन अदाकाराओं में गिनी जाती हैं, लेकिन ठग लाइफ में उनका किरदार सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया है। वह तृषा को जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आए हैं। कुछ यूजर्स ने तो उन्हें रिटायर होने की सलाह दे दी है।
ये भी पढ़ें- उस शूट के वक्त मैं नरक से गुजरा, एक्टर मुजम्मिल ने पूजा भट्ट को बताया गाली-गलौज करने वाली महिला
I was first one to tell #Trisha‘s downfall began.. This is happening.. 😃 Identity
Vidaa Muyarchi
Good Bad Ugly#ThugLife 4 awful movies in same year.. Overhyped… overrated.. pic.twitter.com/CZipL5FGRt — Cinema Scroll (@scrollcinema) June 5, 2025
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा है, मैं पहला हूं, जो यह घोषणा कर रहा है कि तृषा कृष्णन का डाउनफॉल शुरू हो गया है। उन्होंने तृषा की पिछली फिल्मों का नाम लिया है। जिसमें आइडेंटिटी, विद्या मयूराची और गुड बैड अग्ली जैसी हाल में रिलीज हुई फिल्मों का नाम शामिल है। यूजर के मुताबिक उनकी यह तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फेल साबित हुई और अब ठग लाइफ की बारी है।
सोशल मीडिया एक्स पर एक अन्य यूजर ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा कि ठग लाइफ फिल्म ठीक-ठाक है, कमल हसन और सिंबू का प्रदर्शन भी बेहतरीन है, लेकिन तृषा कृष्णन का जो किरदार है वह अनवांटेड किरदार है। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि सोशल मीडिया पर अपने ठग लाइफ फिल्म के किरदार को लेकर तृषा कृष्णन सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।