टॉम क्रूज (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता टॉम क्रूज को आज हर कोई जानता है और अब आखिरकार उनको चार दशक की लंबी मेहनत का बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टॉम क्रूज को वर्ष 2025 में 16वें गवर्नर्स अवॉर्ड्स के दौरान मानद ऑस्कर (Honorary Oscar) से नवाजा जाएगा। उनके साथ इस सम्मान को पाने वालों में म्यूजिक क्वीन डॉली पार्टन, प्रसिद्ध कोरियोग्राफर और डायरेक्टर डेबी एलन और अनुभवी प्रोडक्शन डिजाइनर विन थॉमस भी शामिल हैं।
दरअसल, टॉम क्रूज की पहचान ‘मिशन इम्पॉसिबल’ और ‘टॉप गन’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से हुई है। उन्होंने अपने खतरनाक स्टंट्स और सिनेमाघरों में बेहतरीन फिल्मों से लोगों के दिलों में अलग जगह बनाई है।
टॉम क्रूज को 35 साल बाद मिलेगा पहला ऑस्कर
हालांकि 35 साल पहले उन्हें पहली बार ऑस्कर के लिए नामांकित किया गया था। अब 62 साल की उम्र में, क्रूज को यह प्रतिष्ठित सम्मान उनकी शानदार फिल्मी यात्रा और सिनेमाई योगदान के लिए दिया जा रहा है।
खासतौर पर कोविड महामारी के दौर में, उनकी फिल्म ‘टॉप गन: मेवरिक’ ने एक बार फिर थिएटर्स में रौनक लौटाई थी। उन्हें इससे पहले ‘बॉर्न ऑन द फोर्थ ऑफ जुलाई’, ‘जैरी मग्वायर’ और ‘मैग्नोलिया’ जैसी फिल्मों में दमदार परफॉर्मेंस के लिए ऑस्कर नॉमिनेशन मिल चुका है।
इन सितारों को भी मिलेगा ये सम्मान
दूसरी तरफ म्यूजिक की दुनिया में एक बड़ा नाम डॉली पार्टन को जीन हर्शोल्ट ह्यूमैनिटेरियन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने ‘9 टू 5’, ‘स्टील मैग्नोलियास’ जैसी फिल्मों और 100 मिलियन से अधिक रिकॉर्ड बेचकर दुनिया भर में पहचान बनाई। उनकी डॉलीवुड फाउंडेशन और इमेजिनेशन लाइब्रेरी ने अब तक 28 करोड़ से ज्यादा किताबें बच्चों तक पहुंचाई हैं।
डेबी एलन, जिन्होंने ‘फेम’, ‘ग्रे’स एनाटॉमी’ जैसे शो में बतौर एक्ट्रेस, डायरेक्टर और कोरियोग्राफर अपनी छाप छोड़ी, उन्हें भी मानद ऑस्कर मिलेगा। उन्होंने सात बार ऑस्कर समारोह की कोरियोग्राफी की और चार बार एमी नॉमिनेटेड रहीं।
ये भी पढ़ें- भारतीय सिनेमा का सबसे महंगा सेट बना रहे ये डायरेक्टर, ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ को भी छोड़ा पीछे! कीमत कर देगी हैरान
विन थॉमस, जो स्पाइक ली के साथ लंबे समय से काम कर रहे हैं, ‘डू द राइट थिंग’, ‘मैल्कम एक्स’ और ‘हिडन फिगर्स’ जैसी फिल्मों में अपने प्रोडक्शन डिजाइन से जान डाल चुके हैं। वह इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मान पाने वाले दूसरे प्रोडक्शन डिजाइनर होंगे।