2430 करोड़ कमाने वाली ये हॉलीवुड फिल्म ने मचाया था धमाका
Final Destination Bloodlines on OTT: हॉलीवुड की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ एक बार फिर सुर्खियों में है। अगर आप हॉरर और सुपरनेचुरल फिल्मों के शौकीन हैं तो आपने इस फ्रेंचाइज़ की खौफनाक कहानियों को जरूर देखा होगा। इस साल मई में रिलीज हुई इसका नया भाग ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइंस’ ने दुनियाभर में जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म ने 2430 करोड़ रुपये का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, जबकि भारत में इसने 74 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
हालांकि, ऐसे कई दर्शक थे जो किसी कारणवश इस फिल्म को थिएटर में नहीं देख पाए। लेकिन अब उन सभी के लिए अच्छी खबर है — ये फिल्म अब OTT पर रिलीज होने जा रही है। ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइंस’ का डिजिटल प्रीमियर 1 अगस्त 2025 से HBO Max पर होने जा रहा है। HBO Max ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है।
वहीं, एक दिन बाद यानी 2 अगस्त 2025 से ये फिल्म HBO Liner पर भी स्ट्रीम होगी। अच्छी बात यह है कि इस प्लेटफॉर्म पर ‘फाइनल डेस्टिनेशन’ फ्रेंचाइज़ के बाकी के सभी 5 पार्ट्स भी मौजूद हैं। इस फिल्म का निर्देशन Zach Lipovsky और Adam Stein ने किया है। Kaitlyn Santa Juana इसमें मुख्य भूमिका में हैं, जो एक युवती Stefani Reyes का किरदार निभा रही हैं।
फिल्म की कहानी उसी के इर्द-गिर्द घूमती है, जब उसे अपने दादा-दादी की एक मौत की भविष्यवाणी (विजन) आती है जो एक रेस्टोरेंट में मारे जाते हैं। इसी के साथ मौत की एक खौफनाक चेन शुरू हो जाती है और एक के बाद एक लोगों की रहस्यमयी तरीके से मौतें होती जाती हैं। इस फिल्म में Teo Briones, Richard Harmon और Owen Patrick Joyner जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें- ‘हरि हर वीरमल्लु’ को ‘सैयारा’ ने दिखाया आईना, हिंदी दर्शकों ने किया नजरअंदाज
सीरीज की खासियत रही है इसका अनप्रिडिक्टेबल डेथ सीक्वेंस, जो दर्शकों को डराने के साथ-साथ सोचने पर मजबूर कर देता है। यदि आप हॉरर, थ्रिल और सस्पेंस के शौकीन हैं, तो ‘फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइंस’ आपके लिए एक परफेक्ट OTT अनुभव साबित हो सकती है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2430 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं भारत में इस फिल्म ने 74 करोड़ की कमाई की थी।