The Taj Story Trailer: बॉलीवुड एक्टर परेश रावल की अपकमिंग फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। इसी बीच हाल ही में ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। निर्देशक तुषार अमरीश गोयल की यह फिल्म पहले ही अपने सब्जेक्ट को लेकर विवादों में रही, लेकिन अब इसके ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। करीब 2 मिनट 58 सेकंड का यह ट्रेलर ताजमहल से जुड़े रहस्यों, ऐतिहासिक सवालों और सामाजिक बहसों को एक नए अंदाज में पेश करता है। फिल्म 31 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
फिल्म में परेश रावल विष्णुदास नाम के गाइड की भूमिका निभा रहे हैं, जो ताजमहल के इतिहास को लेकर एक अलग ही दृष्टिकोण सामने रखते हैं। ट्रेलर की शुरुआत में परेश कहते है “ये देखिए, मुगल वास्तुकला का शानदार अजूबा, जिसकी खूबसूरती में हर कोई डूबा।” लेकिन कहानी तब मोड़ लेती है जब उनसे सवाल पूछा जाता है “क्या वाकई ताजमहल शाहजहां ने बनवाया था?”
इस पर परेश रावल का जवाब लोगों को सोचने पर मजबूर कर देता है, “दुनिया में कभी ऐसा मकबरा देखा है जिसके ऊपर गुंबद हो और गुंबद पर कलश?” इसके बाद उनका डायलॉग, “उनका काम तो तुड़वाने का था,” सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि विष्णुदास ताजमहल पर केस दर्ज करवाने के लिए थाने पहुंचते हैं। जब उनसे पूछा जाता है कि वो केस किस पर करना चाहते हैं कि “शाहजहां पर?” तो मामला और गंभीर हो जाता है। कोर्टरूम ड्रामा में परेश जज के सामने कहते हैं, “ताजमहल मेरे लिए किसी भी मंदिर से कम नहीं है।” वहीं वकील पलटकर कहते हैं, “इन्होंने तो ताजमहल को मंदिर घोषित कर दिया।”
कहानी के आगे बढ़ने पर विष्णुदास ताजमहल के नीचे बने 22 बंद कमरों का जिक्र करते हैं और सवाल उठाते हैं कि उनमें आखिर ऐसा क्या था, जिसे रातों-रात सील कर दिया गया। ये बातें फिल्म को और रोमांचक बनाती हैं। ट्रेलर के अंत में परेश रावल कहते नजर आते हैं कि “भारत की सभ्यता को सदियों से मिटाने की कोशिश हुई, लेकिन वो कभी सफल नहीं रहे, क्योंकि भारत की रग-रग में सनातन है।”
ये भी पढ़ें- Friday Releases: दीवाली से पहले एंटरटेनमेंट का लगेगा तड़का, ये धांसू फिल्में-वेब सीरीज होंगी रिलीज
फिल्म में परेश रावल के साथ जाकिर हुसैन, अमृता खानविलकर, स्नेहा वाघ और नमित दास जैसे प्रतिभाशाली कलाकार हैं। मजबूत संवाद, विवादित विषय और दमदार अभिनय के कारण ‘द ताज स्टोरी’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन चुकी है।