फ्राइडे रिलीज मूवी लिस्ट (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
OTT And Theathers Releases This Week Movies: दीवाली वीकेंड हमेशा से ही एंटरटेनमेंट से भरपूर रहा है और इस बार का शुक्रवार सिनेप्रेमियों के लिए डबल धमाका लेकर आया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म से लेकर थिएटर्स तक, हर जगह कुछ न कुछ नया और रोमांचक रिलीज होने जा रहा है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस दीवाली वीकेंड क्या देखें, तो यहां जानिए 17 अक्टूबर को रिलीज होने वाली बेहतरीन सीरीज और फिल्मों की लिस्ट, जो आपके वीकेंड को फुल-ऑन मनोरंजक बना देगी ।
दरअसल, नेटफ्लिक्स पर आने वाली ये पॉलिटिकल थ्रिलर सीरीज एक यंग एजेंट की कहानी है, जो दक्षिणी फ्रांस में छिपे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बास्क अलगाववादी ग्रुप ETA में शामिल होती है। असल घटनाओं से प्रेरित यह सीरीज रहस्य और रोमांच का जबरदस्त मिश्रण है।
रिलीज डेट: 17 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
जोनर: पॉलिटिकल थ्रिलर
यूके की तरफ से ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेट की गई इस फिल्म की कहानी नॉर्थ इंडिया के एक गांव की है, जहां एक विधवा महिला अपने पति की मौत के बाद उसकी पुलिस की नौकरी संभालती है। एक दलित किशोरी के रेप और मर्डर केस की जांच के दौरान वो खुद को इस केस में खो देती है। फिल्म को संध्या पुरी ने डायरेक्ट किया है और इसे दुनियाभर में खूब सराहा गया है।
रिलीज डेट: 17 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म: लायंसगेट प्ले
जोनर: क्राइम थ्रिलर
पहले सीजन की सफलता के बाद यह ड्रामा सीरीज अपने दूसरे भाग के साथ लौट रही है। कहानी एडुआर्डो के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तीन महीने बाद अपने गांव लौटता है और देखता है कि उसकी गैर-मौजूदगी में सब कुछ बदल गया है। उसके पुराने फैसलों के परिणाम उसकी जिंदगी पर भारी पड़ते हैं।
रिलीज डेट: 17 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म: नेटफिल्क्स
जोनर: ड्रामा सीरीज
‘असुर 2’ के बाद अरशद वारसी फिर एक बार एक नए किरदार के साथ ओटीटी पर धमाल मचाने लौट रहे हैं। जी5 पर रिलीज हो रही यह साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म में उनके साथ ‘पंचायत’ फेम जितेंद्र कुमार भी नजर आएंगे। कहानी रहस्य, अपराध और मनोविज्ञान के दिलचस्प मिश्रण पर आधारित है।
रिलीज डेट: 17 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म: जी5
जोनर: साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर
किरण अब्बावरम और युक्ति थरेजा स्टारर यह तेलुगु फिल्म रोमांस और मिस्ट्री का तड़का लेकर थिएटर में दस्तक दे रही है। फिल्म का निर्देशन जय नानी ने किया है। दीवाली से ठीक पहले रिलीज हो रही यह मूवी युवाओं के बीच खास चर्चा में है।
रिलीज डेट: 17 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म: थिएटर
जोनर: मिस्ट्री रोमांस
ये भी पढ़ें- मुनव्वर फारुकी के हत्या की कोशिश! गैंगस्टर रोहित गोदारा की हिट लिस्ट में नाम, शूटर्स का ये था प्लान
तमिल एक्शन-ड्रामा ‘डीजल’ में पी साई कुमार, अनन्या और काली वेंकट जैसे सितारे नजर आएंगे। फिल्म एक बहादुर इंसान की कहानी दिखाती है, जो भ्रष्टाचार से बिना डरे लड़ता है।
रिलीज डेट: 17 अक्टूबर
प्लेटफॉर्म: थिएटर
जोनर: एक्शन ड्रामा