पोस्टपोन नहीं होगी प्रभास की 'द राजा साब' मेकर्स ने दिया जवाब
मुंबई: प्रभास इस समय ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। 3 जनवरी को फिल्म जापान में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीजिंग से पहले फिल्म के प्रमोशन के लिए उन्हें जापान जाना था। लेकिन प्रभास को इस दौरान फौजी फिल्म की शूटिंग के वक्त चोट लग गई, जिसकी वजह से वह जापान नहीं पहुंच सके और उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी है। चोट की वजह से एक और खबर सामने आई की प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ की रिलीजिंग डेट पोस्टपोन हो सकती है। क्योंकि फिल्म की शूटिंग अभी बाकी है और वह चोट की वजह से शूटिंग में हिस्सा नहीं ले पा रहे हैं। अब इसी पर निर्माताओं की तरफ से जवाब सामने आया है। आइए जानते हैं फिल्म की रिलीजिंग डेट बदलेगी या नहीं।
फौजी फिल्म की शूटिंग के वक्त उनके टखने में चोट आ गई थी। खुद इस बात की जानकारी प्रभास ने दी। इस फिल्म में वह स्वतंत्रता पूर्व ब्रिटिश सेना के जवान की भूमिका निभा रहे हैं। प्रभास को चोट लगने के बाद यह खबर सामने आने लगी कि उनकी अपकमिंग फिल्म राजा साहब की शूटिंग आगे खिसक गई है और फिल्म की रिलीजिंग डेट भी पोस्टपोन की जा सकती है।
ये भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी ने नरेंद्र मोदी पर कही बड़ी बात, एक्ट्रेस बोलीं- उनके हाथ में देश…
#TheRajaSaab shooting is progressing rapidly with continuous day and night schedules. Nearly 80% of the shoot has been completed, and post production work is in full swing
We’ve noticed various speculations circulating about the teaser release during Christmas or New Year. We… pic.twitter.com/qJIX2AXxDh
— People Media Factory (@peoplemediafcy) December 18, 2024
मेकर्स (People Media Factory) की तरफ से इस पर बयान सामने आया है मेकर्स ने बताया है कि फिल्म अपने समय पर पूरी की जाएगी और तय समय पर रिलीज की जाएगी। इसकी रिलीजिंग डेट पोस्टपोन करने का कोई इरादा नहीं है। ‘द राजा साब में’ प्रभास के साथ निधि अग्रवाल हैं। फिल्म का हिस्सा बनने वाले अन्य कलाकारों में मालविका मोहनन, वरलक्ष्मी सरथकुमार, अनुपम खेर, संजय दत्त, मुरली शर्मा और जिशु सेनगुप्ता शामिल हैं। ,एकरस ने टीज़र को लेकर दर्शकों की उत्सुकता पर भी बात की है और कहा है कि जल्द ही फिल्म का टीजर भी सामने आएगा।