15 साल पहले शुरू हुआ सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव का सफर
‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ फिल्म नासिर शेख और उनके दोस्तों की सच्ची कहानी को दिखाती है।वो लोग जो मालेगांव की गलियों में बड़े सपने देखते थे और अपने सिनेमा के प्यार को कुछ खास बना दिया। लेकिन ये सफर बस इस फिल्म से शुरू नहीं हुआ, बल्कि इसकी कहानी 15 साल पहले, 2009 में दिल्ली के ओसियान- सिनेफैन फेस्टिवल ऑफ एशियन एंड अरेब सिनेमा में लिखी जाने लगी थी।
उसी साल किस्मत ने नासिर शेख और उनके दोस्तों को फिल्ममेकर्स फरहान अख्तर और जोया अख्तर से मिला दिया। सिनेमा के लिए उनकी दीवानगी और कभी हार न मानने वाला जज़्बा देखकर दोनों फिल्ममेकर्स काफी प्रभावित हुए। ये मुलाकात सिर्फ एक यादगार लम्हा नहीं रही, बल्कि सालों बाद एक बड़े सपने की शक्ल लेने लगी। नासिर की कहानी को बड़े पर्दे तक लाने का बीज यहीं बोया गया था—ये साबित करते हुए कि जब कोई कहानी कहे जाने के लिए बनी होती है, तो वो अपना रास्ता खुद बना ही लेती है।
जोया अख्तर ने इस सफर को याद करते हुए दिल छू लेने वाला पोस्ट लिखा
“जहां सब कुछ शुरू हुआ था। नासिर, शफीक, फरहान और मैं। ओसियन फिल्म फेस्टिवल, दिल्ली, 2009।@shaikhnasir1997 तुम्हारा धन्यवाद, जो तुमने @faroutakhtar @ritesh_sid और मुझ पर अपनी जिंदगी की कहानी कहने का भरोसा किया। @vidushak के साथ अपना दिल साझा किया, और इतने सालों तक इंतजार किया ताकि @reemakagti1 इसे उस तरह बयां कर सके, जैसे सिर्फ वही कर सकती हैं। फरोग़ और शफीक़ के लिए।”
फरहान अख्तर ने भी उस लम्हे को याद किया जब उनकी और नासिर शेख की राहें पहली बार मिली थीं। उन्होंने लिखा:
“आज जब सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव थिएटर्स में रिलीज़ हो रही है, तो खुद को उस लम्हे को याद करने से नहीं रोक पाया, जहां ये सब शुरू हुआ था। 2009 में, दिल्ली के ओसियन फिल्म फेस्टिवल में हमारी मुलाकात असली मालेगांव बॉयज, नासिर और शफीक से हुई थी। वहीं इस कहानी का बीज बोया गया था, जो अब एक फिल्म के रूप में हमारे सामने है।
यह एक लंबा सफर रहा है, और मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इसे मुमकिन बनाने के लिए सूरज की रोशनी और बारिश की तरह अपना योगदान दिया।”*
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव को अमेज़न MGM स्टूडियोज, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म के निर्माता रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, जोया अख्तर और रीमा कागती हैं। वरुण ग्रोवर द्वारा लिखित यह फिल्म एक दमदार स्टारकास्ट के साथ आती है, जिसमें आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
2009 की एक मुलाकात से लेकर अब पूरी दुनिया तक, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव की जादुई यात्रा। सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव अब भारत ही नहीं, बल्कि अमेरिका, यूके, कनाडा, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के सिनेमाघरों में भी दर्शकों का दिल जीत रही है। जब कोई कहानी कहे जाने के लिए बनी होती है, तो कोई भी ताकत उसे रोक नहीं सकती।