क्या थामा तोड़ेगी इन फिल्मों का रिकॉर्ड (फोटो-सोर्स, सोशल मीडिया)
Thamma Box Office Prediction: साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा लंबे वक्त से सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में अब इस हफ्ते यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन दर्शक अब यह जानने को बेताब हैं कि क्या ‘थामा’ अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 और ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं। तो चलिए जानते हैं…
दरअसल, 21 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘थामा’ में तीन दमदार कलाकारों की तिकड़ी देखने को मिलेगी। जो नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना है। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जबकि इसके निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक हैं। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह फिल्म सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही है। हॉरर, रोमांस और कॉमेडी के इस अनोखे मिश्रण ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘जॉली एलएलबी 3 ’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने इस साल अब तक शानदार बिजनेस किया है। जॉली एलएलबी 3 ने रिलीज के शुरुआती हफ्ते में ही जबरदस्त ओपनिंग के साथ लगभग ₹120 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि कांतारा चैप्टर 1 ने पैन इंडिया लेवल पर ₹200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। अब सबकी निगाहें ‘थामा’ पर टिकी हैं कि क्या यह फिल्म इन दोनों हिट फिल्मों को पछाड़ पाएगी।
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘थामा’ का कॉन्टेंट और स्टार पावर दोनों ही स्ट्रॉन्ग हैं, जिससे यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। इसके अलावा दिवाली वीकेंड का फायदा भी फिल्म को मिल सकता है। नवाजुद्दीन का इंटेंस अभिनय, रश्मिका की मास अपील और आयुष्मान की परफॉर्मेंस फिल्म को एक अलग एंटरटेनमेंट जोन में ले जाती है।
ये भी पढ़ें- New Chhath Song: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया छठ गाना ‘छठ व्रत’ रिलीज, फैंस हुए इमोशनल
अगर ‘थामा’ को दर्शकों का प्यार मिला, तो यह फिल्म न सिर्फ 2025 की सप्राइज हिट बन सकती है, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर जॉली एलएलबी 3 और कांतारा चैप्टर 1 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को चुनौती दे सकती है। ऐसे में कुल मिलाकर ‘थामा’ एक हॉरर-ड्रामा-कॉमेडी का यूनिक ब्लेंड है, जो बड़े पर्दे पर कुछ नया और रोमांचक पेश करने का वादा करती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरती है या नहीं।