एडवांस बुकिंग में 'थम्मा' की दमदार शुरुआत, ओपनिंग डे पर 16-22 करोड़ कलेक्शन का अनुमान
Thamma Advance Booking: आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, परेश रावल और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘थम्मा’ 21 अक्टूबर को दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच भारी उत्साह है, जिसका असर एडवांस बुकिंग के शुरुआती रुझानों में दिख रहा है। हालांकि मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक तौर पर कलेक्शन जारी नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म एडवांस बुकिंग से ही शानदार कमाई करने की ओर अग्रसर है।
मीडिया रिपोर्ट्स और बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन के अनुसार, ‘थम्मा’ से उम्मीद जताई जा रही है कि यह ओपनिंग डे (पहले दिन) की एडवांस बुकिंग से ही लगभग 5 करोड़ तक की कमाई कर सकती है। यह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि फिल्म को दर्शक हाथों-हाथ ले रहे हैं। विश्लेषकों का अनुमान है कि ‘थम्मा’ ओपनिंग डे पर कुल 16 करोड़ से 22 करोड़ रुपये तक का कलेक्शन कर सकती है। यदि फिल्म इन अनुमानों पर खरी उतरती है, तो यह आयुष्मान खुराना के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है, जो उनकी पिछली सबसे बड़ी ओपनर ‘ड्रीम गर्ल 2’ के रिकॉर्ड को तोड़ देगी।
‘थम्मा’ मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसके कारण दर्शकों में इसकी सफलता को लेकर पहले से ही उम्मीदें काफी ऊंची हैं। मीडिया रिपोर्ट्स और ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक, दिनेश विजन द्वारा निर्मित इस फिल्म का अनुमानित बजट लगभग 150 करोड़ है। यह एक मेगा-बजट फिल्म है, और बॉक्स ऑफिस पर इसे हिट होने के लिए एक बड़ा आंकड़ा छूना होगा। हालांकि, फिल्म के मेकर्स और इंडस्ट्री के लोगों को विश्वास है कि दिवाली की रिलीज़ और MHCU की लोकप्रियता के चलते यह आसानी से अपने बजट की भरपाई कर लेगी।
ये भी पढ़ें- ‘ना ना करते प्यार तुम्हीं से कर बैठे’, राजनीतिक दंगल में उतरे खेसारी लाल, छपरा से लड़ेंगे चुनाव
‘थम्मा‘ को दिवाली के मौके पर सोलो रिलीज़ का बड़ा फायदा मिल सकता है। हालांकि यह हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के साथ क्लैश हो रही है, लेकिन मैडॉक यूनिवर्स की मज़बूत विरासत और आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की स्टार पावर के सामने, ‘थम्मा’ को बॉक्स ऑफिस पर प्राथमिकता मिलने की पूरी उम्मीद है। फिल्म के ट्रेलर को मिले सकारात्मक रिस्पॉन्स के बाद, ट्रेड पंडितों की निगाहें अब इसके पहले दिन के कलेक्शन पर टिकी हैं, यह देखने के लिए कि क्या यह दिवाली पर नया रिकॉर्ड बना पाती है या नहीं।