खेसारी लाल यादव का बड़ा ऐलान: छपरा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव, राजद प्रमुख लालू यादव ने दिया पार्टी सिंबल
Khesari Lal Yadav Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव की सियासी सरगर्मियों के बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने आखिरकार सक्रिय राजनीति में उतरने का ऐलान कर दिया है। शम्मी कपूर की फिल्म ‘जब जब फूल खिले’ के मशहूर गाने “ना ना करते प्यार तुम्ही से कर बैठे” की तर्ज़ पर, खेसारी लाल यादव ने लंबे समय तक राजनीति में आने की अटकलों को खारिज करने के बाद अब खुद छपरा विधानसभा सीट से ताल ठोकने का फैसला किया है।
पिछले दिनों तक खेसारी यह कहते रहे थे कि राजनीति उनके स्वभाव के अनुरूप नहीं है। उन्होंने तो यहाँ तक कहा था कि उनकी पत्नी चंदा देवी चुनाव लड़ने वाली हैं। लेकिन अब उन्होंने खुद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने खुद खेसारी लाल यादव को पार्टी का सिंबल दिया, जिसकी एक तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी शेयर की है।
#WATCH छपरा, बिहार: भोजपुरी गायक, अभिनेता और राजद नेता खेसारी लाल यादव ने कहा, “…अब मेरी जिम्मेदारी डबल हो गई है। अब कला से थोड़ा दूर रहना पड़ेगा क्योंकि मैं कोशिश करूंगा कि महीने के करीब 15 दिन मैं अपने छपरा के लोगों को दूं, जो चाहते हैं कि मैं बेहतर व्यवस्था दूं…” (16.10) pic.twitter.com/bLNRWC5vlq — ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2025
खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। ‘एक्स’ पर एक भावुक पोस्ट साझा करते हुए उन्होंने जनता से जुड़ने की कोशिश की। उन्होंने लिखा, “मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं। मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूं, मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूं, खेत-खलिहान का लाल हूं, हर तबके की आवाज हूं और युवा भाइयों का जोश हूं।”
कल मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूँ और इस मौके पर आप सभी का साथ, आपका आशीर्वाद, मेरे लिए बहुत बड़ा संबल होगा। आप सबसे दिल से निवेदन है कि कल नामांकन के दिन आइये, अपने इस बेटे और भाई को आशीर्वाद दीजिए, ताक़ि हम आपके हक़ और सम्मान की लड़ाई और मज़बूती से लड़ सकें।🙏🏻 pic.twitter.com/ifspGwFq6M — Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) October 16, 2025
ये भी पढ़ें- सड़क पर गिरी तस्वीर ने बदली स्मिता पाटिल की किस्मत, दूरदर्शन एंकर से बनी बॉलीवुड सुपरस्टार
खेसारी लाल ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा को ‘कुर्सी की दौड़’ नहीं बल्कि ‘जिम्मेदारी’ बताया। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य “छपरा के हर घर तक विकास पहुंचाना, हर दिल की आवाज बनना” है। खेसारी लाल ने लालू प्रसाद यादव और बड़े भाई तेजस्वी यादव के युवा नेतृत्व में विश्वास जताते हुए कहा कि उनका आशीर्वाद ही अब उनके रास्ते का दीपक है।
अपने समर्थकों और छपरा की जनता से भावुक अपील करते हुए खेसारी लाल यादव ने शुक्रवार को अपना नामांकन भरने की बात कही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नामांकन के दिन आकर उन्हें आशीर्वाद दें, ताकि वह उनके हक और सम्मान की लड़ाई को और मजबूती से लड़ सकें। खेसारी लाल के इस अचानक राजनीतिक प्रवेश से छपरा विधानसभा सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है।