
थलपति विजय (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Thalapathy Vijay Fell At Airport: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय रविवार देर रात चेन्नई लौटे, लेकिन उनकी यह वापसी चर्चा का विषय बन गई। दरअसल, चेन्नई एयरपोर्ट पर फैंस की भारी भीड़ के बीच विजय अचानक लड़खड़ाकर गिर पड़े, जिससे कुछ देर के लिए वहां तनाव का माहौल बन गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में एक्टर को कोई चोट नहीं आई।
थलपति विजय हाल ही में मलेशिया में आयोजित फिल्म ‘जना नायकन’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में शामिल होकर लौटे थे। जैसे ही वह एयरपोर्ट के एग्जिट गेट की ओर बढ़े, बड़ी संख्या में फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए आगे आ गए। देखते ही देखते भीड़ इतनी बढ़ गई कि सुरक्षा व्यवस्था पर दबाव पड़ने लगा और अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
भीड़ के बीच अपनी कार तक पहुंचने से कुछ ही सेकंड पहले थलपति विजय का संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़े। यह नजारा देखकर फैंस और सुरक्षाकर्मियों में हलचल मच गई। तुरंत सुरक्षा में तैनात कर्मियों ने एक्टर को संभाला और सुरक्षित रूप से गाड़ी तक पहुंचाया। कुछ ही पलों में हालात काबू में कर लिए गए।
VIDEO | TVK chief Vijay stumbled and fell while trying to get into his car at the Chennai airport. A large crowd of fans gathered to welcome him as he returned from Malaysia. (Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/x42Kpd0AsW — Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2025
बताया जा रहा है कि यह घटना विजय के कुआलालंपुर से लौटने के तुरंत बाद हुई। चूंकि ‘जना नायकन’ को उनकी आखिरी फिल्म माना जा रहा है, इसलिए एयरपोर्ट पर उन्हें देखने के लिए फैंस की संख्या असामान्य रूप से ज्यादा थी।
कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया कि एयरपोर्ट पर मची भगदड़ के दौरान विजय के काफिले की एक गाड़ी मामूली दुर्घटना का शिकार हो गई। हालांकि, इस संबंध में अभी तक न तो अधिकारियों और न ही विजय की टीम की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। इसके बावजूद, एक्टर को पूरी तरह सुरक्षित एयरपोर्ट से बाहर निकलते देखा गया और बाद में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया।
ये भी पढ़ें- अयोध्या महोत्सव में शामिल होंगी रानी चटर्जी, 2026 के लिए बताया अपना अनोखा रेजोल्यूशन
‘जना नायकन’ के ऑडियो लॉन्च के दौरान थलपति विजय ने अपने फैंस को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने सिनेमा छोड़ने का फैसला अपने फैंस के लिए खड़े होने के मकसद से लिया है, जिन्होंने उन्हें सब कुछ दिया। विजय ने तमिलनाडु में इस्तेमाल होने वाले शब्द ‘कोट्टई’ (किला) का जिक्र करते हुए कहा कि फैंस ने उन्हें एक मजबूत गढ़ दिया है।






