कंगना रनौत, तेज प्रताप यादव (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले तेज प्रताप यादव अक्सर अपने अनोखे अंदाज और बयानों के चलते सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन इस बार वह किसी राजनीतिक टिप्पणी को लेकर नहीं, बल्कि अपने फिल्मी शौक और पसंदीदा एक्ट्रेस को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
दरअसल, हाल ही में उनका एक इंटरव्यू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कंगना रनौत को लेकर दिल खोलकर बात करते नजर आ रहे हैं।
तेज प्रताप यादव की फेवरेट हैं कंगना रनौत
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जब उनसे उनकी फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बिना हिचकिचाहट कहा, “मेरी फेवरेट एक्ट्रेस कंगना रनौत हैं।” तेज प्रताप ने बताया कि उन्हें कंगना की गैंगस्टर, वो लम्हें और मणिकर्णिका जैसी फिल्में बेहद पसंद हैं। उन्होंने कहा कि कंगना की एक्टिंग उन्हें बहुत शानदार लगती है और वो उनके बड़े फैन हैं।
तेज प्रताप ने ये भी बताया कि उन्होंने कंगना की फिल्में अपने फोन में डाउनलोड करके रखी हैं और उनके पास कंगना की कई तस्वीरें भी सेव हैं। जब पत्रकार ने पूछा कि क्या वो ये सब छुपकर देखते हैं, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “नहीं-नहीं, सबके सामने देखते हैं।”
बातचीत के दौरान जब उनसे कहा गया कि अब कंगना भी राजनीति में आ गई हैं, तो तेज प्रताप ने अपने मजेदार अंदाज में जवाब दिया, “हम नेता बने तो उन्होंने भी हमें देखकर ही नेता बनने का फैसला किया होगा। हां, हमें ही देखकर बनी होंगी वो नेता।”
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
तेज प्रताप के इस जवाब पर अब सोशल मीडिया पर लोग जमकर मजे ले रहे हैं और वीडियो खूब वायरल हो रहा है। बात सिर्फ इतनी ही नहीं थी। जब चिराग पासवान के म्यूजिक वीडियो का जिक्र हुआ तो तेज प्रताप बोले, “अब अगली बार हमारी पिक्चर आ जाएगी। हमारी रील्स तो वैसे ही वायरल हो रही हैं, एक्टिंग करना कौन सा बड़ा काम है?”
जब पूछा गया कि अगर उन्हें कंगना के साथ फिल्म करने का मौका मिले तो वो कौन-सा रोल निभाना चाहेंगे, तो तेज प्रताप ने तुरंत जवाब दिया, “हीरो ही रहेंगे और क्या!”
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह के बर्थडे पर फैंस मिला जबरदस्त तोहफा, ‘धुरंधर’ का फर्स्ट लुक आउट
इंटरव्यू के आखिरी में जब पत्रकार ने कंगना के इंडिया गठबंधन पर तीखे हमलों के बारे में बात की, तो तेज प्रताप ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “अगर वो निशाना साधेंगी, तो हम भी कहेंगे- कंगना जी, संयमित रहिए… आप हमारी फेवरेट हिरोइन हैं।”